Chaibasa News : विशाखापत्तनम के लिए 20 आदिवासी युवा रवाना

ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ वहां की संस्कृति व परंपराओं से अवगत कराने के उद्देश्य से भेजा गया है.

By AKASH | December 29, 2025 11:33 PM

चाईबासा.

सीआरपीएफ 197 व 60 बटालियन तथा मेरा युवा भारत चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत जिले के 20 युवक-युवतियों को विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) भ्रमण के लिए रवाना किया गया. रवाना करने से पहले 197 बटालियन परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. प्रतिभागियों को जूते, मोजे, ट्रैकसूट, थर्मल इनरवियर तथा यात्रा व्यय राशि सहित आवश्यक सामग्री दी गयी. 197 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अरविंद कुमार ठाकुर ने बताया कि टोंटो, चाईबासा, बंदगांव, गुदड़ी और गोइलकेरा प्रखंडों के आदिवासी ग्रामीण युवाओं को विशाखापत्तनम के पर्यटन, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ वहां की संस्कृति व परंपराओं से अवगत कराने के उद्देश्य से भेजा गया है. भ्रमण दल में 10 युवक और 10 युवतियां शामिल हैं, जिनके साथ एक पुरुष और एक महिला एस्कॉर्ट अधिकारी भी रवाना हुए. यह दल पांच जनवरी 2026 को चाईबासा वापस लौटेगा. विदाई समारोह में बटालियन के उप कमांडेंट शंभू कुमार विश्वास, जिला युवा अधिकारी अभिषेक आनंद, सुनील जेराई समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है