Chaibasa News : कैंसर पीड़ित के इलाज को 2.10 लाख रुपये स्वीकृत
चाईबासा : असाध्य रोग समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
चाईबासा.
चाईबासा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा की अध्यक्षता में सोमवार को असाध्य रोग समिति की बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना से कैंसर पीड़ित तीन मरीजों के आवेदनों की समीक्षा की गयी. एक पीड़ित के इलाज के लिए 2.10 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी. सदर प्रखंड अंतर्गत परमपंचों गांव निवासी विजय सिंह कुंटिया (58) का इलाज पीयरलेस हॉस्पिटल कोलकाता में चल रहा है. उनके इलाज के लिए पूर्व में 2.89 लाख रुपये उपलब्ध कराये गये थे. आगे के इलाज के लिए 2.10 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति दी गयी. बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि खूंटपानी प्रखंड के कोटसोना गांव निवासी सुखमति होनहागा (76) कैंसर पीड़ित हैं. उनका इलाज एम्स नयी दिल्ली में चल रहा है. वहीं, गुवा के रामनगर निवासी सतबीर कौर (53) का इलाज सीएमसी वेल्लोर में चल रहा है. दोनों महिलाओं के इलाज के लिए 10- 10 लाख रुपये की आवश्यकता है. इसे लेकर झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी रांची (स्टेट) के पास चिकित्सा सहायता राशि की स्वीकृति के लिए आवेदन भेजा जायेगा. बैठक में चाईबासा विधायक प्रतिनिधि, डॉ बरियल मार्डी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
