Chaibasa News : टाटा कॉलेज के स्नातक व पीजी के 1344 विद्यार्थियों को मिली डिग्री

टाटा कॉलेज में ग्रेजुएशन डे आयोजित, विद्यार्थियों के चेहरे खिले

By ATUL PATHAK | December 16, 2025 11:06 PM

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत टाटा कॉलेज चाईबासा के बहुद्देशीय भवन में मंगलवार को ग्रेजुएशन दिवस मनाया गया. मौके पर स्नातक सत्र 2018-21 व 2019-22 और पीजी सत्र 2019- 21 व 2020-22 के 1344 विद्यार्थियों को डिग्री का सर्टिफिकेट सौंपा गया. मौके पर मुख्य अतिथि कॉलेज के पूर्व गणित विभागाध्यक्ष सह पूर्व प्रॉक्टर सह पीजी के गणित विभागाध्यक्ष डॉ एमए खान और विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एससी दाश रहे.

डिग्री पाकर घर में न बैठें, सफलता मिलने तक मेहनत करते रहें : डॉ एमए खान

मुख्य अतिथि डॉ एमए खान ने कहा कि डिग्री प्राप्त करने के बाद घर में बैठना नहीं है. सफलता मिलने तक सतत प्रयास करते रहना है. डिग्री प्राप्त करना हर विद्यार्थी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण अवसर होता है. डिग्री के माध्यम से वे अपने जीवन को संवारते हैं. प्राचार्य डॉ एससी दाश ने बताया कि विद्यार्थियों की मेहनत को साकार होते हुए देखना सुखद है. यहां के बच्चे राज्य समेत देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं. ज्ञात हो कि कोल्हान विवि में 26 नवंबर, 2025 को गोल्ड मेडलिस्ट को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया था. उन्होंने विद्यार्थियों को कॉलेज के एलुमिनी एसोसिएशन से जुड़कर शैक्षणिक विकास व भावी पीढ़ी को दिशा देने के लिए संकल्प लेने को कहा.- बीएड के बाद शिक्षक बनना है. डिग्री प्राप्त करते हुए काफी गर्व हो रहा है. नये विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान दें. अपने कॉलेज व माता पिता का सपना साकार करें.

– मनोज सीट

, स्नातक (हिंदी) के छात्र, चाईबासा– डिग्री प्राप्त कर बहुत खुशी हो रही है. मेरे पति सरकारी नौकरी करते हैं. वे कोर्ट से आते हैं, तो मुझे पढ़ाते हैं. बच्चे अभी छोटे हैं. भविष्य के बारे में नहीं सोचा है.

– जिंगी तिरिया

, स्नातक (हिंदी) की छात्रा, जगन्नाथपुर

– डिग्री प्राप्त करना हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अवसर है. इसे पाते हुए बेहद खुशी हो रही है. भविष्य में शिक्षण के क्षेत्र में भविष्य बनाना है. मेहनत कर रही हूं.

– दशमति होनहागा

, स्नातक (इतिहास), चाईबासा– खेतीहर परिवार का पहला विद्यार्थी हूं, जिसने स्नातक किया है. पिता के निधन के बाद माता, बड़ी बहन व बड़े भाई ने खेती कर घर संभाला. भविष्य में लॉ करने की इच्छा है.

– साम्या बोदरा

, इतिहास (स्नातक), चक्रधरपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है