Chaibasa News : हाथी से क्षति पर 12 ग्रामीणों को 14.62 लाख रुपये मुआवजा मिला, विधायक ने चेक दिये
हाथियों ने दिसंबर 2024 से मई 2025 तक 11 ग्रामीणों के मकान तोड़े व अनाज बर्बाद कर दिया.
आनंदपुर .
आनंदपुर के फॉरेस्ट गेस्ट हाउस सहित ग्रामीणों को हाथी क्षति का वन विभाग ने 14.62 लाख का मुआवजा दिया. विधायक जगत मांझी व वन अधिकारियों ने 12 ग्रामीणों को चेक वितरित किये. जंगली हाथियों ने दिसंबर 2024 से मई 2025 तक आनंदपुर रेंज के गोइलकेरा, रायकेरा, बेड़ाइचिंडा, पतियार, रुंघी, गोयराबेड़ा, बांदुनासा, बुनुमदा, चोड़ारप्पा, कोइंजाली व रोबकेरा में 11 ग्रामीणों के मकान तोड़े व अनाज बर्बाद कर दिया. एक ग्रामीण को फसल क्षति का मुआवजा प्रदान किया गया. प्रभावित ग्रामीण में सुकरा सरदार, ननिका गोप, किशोर होरो, जोसेफ आइंद, सानिया हरिजन, गोमती देवी, महिमा तोपनो, हेलेन केरकेट्टा, मानूएल कंडुलना, सूराजमनी भुइयां, कोरने लियुस धनवार, रफेल मिंज शामिल हैं. वन विभाग ने मकान क्षति के लिए 1.30 लाख रुपये, धान क्षति के लिए प्रति क्विंटल 2600 रुपये तथा फसल क्षति के लिए 13 हजार रुपये प्रति एकड़ के अनुसार मुआवजा दिया गया. मौके पर आरएफओ तरुण कुमार सिंह, रेंजर रामनंदन राम, संजीव गंताइत, संतोष मरांडी, पिंटू जैन, अविनाश गंताइत मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
