Bokaro News : कार के धक्के से युवक की मौत

Bokaro News : कथारा मुख्य चौक में कार के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी़

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 23, 2025 11:56 PM

कथारा मुख्य चौक में मंगलवार की शाम को एक कार के धक्के से असनापानी गांव निवासी शंकर मुंडा (40 वर्ष) की मौत हो गयी़ दुर्घटना में घायल होने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. डॉ उमेश यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद बीजीएच रेफर कर दिया. रास्ते में उसकी मौत हो गयी़ कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

यूसीडब्ल्यूयू के शाखा सहायक सचिव का निधन

यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के शाखा के सहायक सचिव 52 वर्षीय गुलाब चंद महतो का निधन सोमवार की रात में हो गया. सीसीएल गोविंदपुर परियोजना के यूजी माइंस में कार्यरत थे और भाकपा बोकारो थर्मल शाखा के सक्रिय सदस्य भी थे. सोमवार की रात गोविंदपुर स्थित आवास में तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें कथारा एरिया हॉस्पिटल ले गये. डॉ एमएन राम ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन पर बेरमो अंचल सचिव ब्रज किशोर सिंह, मुखिया विश्वनाथ महतो, रामेश्वर साव, जानकी महतो, देवाशीष रजवार, असीम तिवारी, नवीन कुमार पाठक, परन महतो, पप्पू शर्मा ने शोक जताया है. कहा कि उनके असामयिक निधन से पार्टी और यूनियन को भारी क्षति पहुंची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है