Bokaro News : विस्थापितों की समस्याओं को केंद्र सरकार के समक्ष रखेंगे : ढुलू

Bokaro News : बोकारो विस्थापित परिवार की ओर से शनिवार की देर शाम सेक्टर-09 रामडीह मोड़ में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी अलीमुद्दीन अंसारी ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 11:47 PM

बोकारो. बोकारो विस्थापित परिवार की ओर से शनिवार की देर शाम सेक्टर-09 रामडीह मोड़ में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी अलीमुद्दीन अंसारी ने की. संचालन सुनील कुमार महतो व डीएन राय ने किया. समारोह में धनबाद सांसद ढुलू महतो व बोकारो विधायक श्वेता सिंह का स्वागत माला पहनाकर किया. स्वागत समारोह मे बच्चियों ने संथाली व नागपुरी गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया. स्वागत भाषण विस्थापित नेता राधानाथ राय ने दिया. विस्थापित नेता सह समाजसेवी हाकिम प्रसाद महतो ने विस्थापितों की समस्याओं से अवगत कराते हुए नौ सूत्री मांगों को सामने रखा. सांसद श्री महतो ने कहा कि विस्थापितों की समस्याओं को हम केंद्र सरकार के समक्ष रखेंगे. जरुरत पड़ी तो आंदोलन के लिये भी तैयार हैं. विधायक श्वेता सिंह ने भी राज्य सरकार में पुरे जोर शोर के साथ विस्थापितों की आवाज ऊठाने की बात कही. समारोह मे रोहित लाल सिंह, अब्दुल गफ्फार अंसारी, लालजी महतो, मंटू राय, गोपाल चंद्र महतो, वंशीधर महतो, रुबी देवी, राजेश महतो, कमाल खाॅ, राजेश महतो, मनिंद्र महतो, मनिरुद्दीन अंसारी, राजू रंजन, खेदन राय, भीमलाल महतो, डा मुक्तेश्वर रजक, गंगाधर महतो, रामवल्लभ महतो, गिरिधारी सिंह, अयूब अंसारी, अघनू रजवार, फुलचन्द महतो, गणेश राय सहित अन्य शामिल थे.

सांसद पहुंचे रामराजा मेला, की पूजा-अर्चना

चास. चास पुराना बाजार स्थित हरि मंदिर के रामराजा मेला में रविवार को देर शाम धनबाद लोकसभा के सांसद ढुलू महतो पहुंचे. श्री महतो ने श्री राम भगवान की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की . कहा कि रामराजा मेला के स्थापना के बाद चास में खुशहाली आयी. कहा कि वे हरि मंदिर के निर्माण में हर संभव सहायता करेंगे. मौके पर मदन मोदक, अमर स्वर्णकार, देबू पाल,लक्ष्मीकांत पाल मृत्युंजय दत्त, गौतम, धनंजय दत्ता ,बलदेव दत्ता आशीष, प्रभास दलाल ,राजेश घोषाल , शिवशंकर राय , मुकेश राय , गणेश दलाल , झंटू दे ,शिबू आश ,कार्तिक ,विकास मोदक ,राजू मोदक, दीपक रजक, शंकर पाल, तपन प्रमाणिक, अर्जुन कुमार ,उज्जल दे, महेश दे सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है