Bokaro News : चुनाव दलीय आधार पर नहीं, पर सभी दल वाले रणनीति बनाने में लगे

Bokaro News : चास नगर निगम चुनाव को लेकर बढ़ी चहल-पहल, भाजपा, कांग्रेस, झामुमो समेत सभी दल चुनाव को लेकर कई दौर की बैठक भी कर चुके हैं.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 10, 2026 10:59 PM

बोकारो, चास नगर निगम चुनाव को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. आरक्षण रोस्टर में चास को अनारक्षित रहने के कारण अब दंगल में उतरने को कई लोग मन बना रहे हैं. चुनाव दलीय आधार पर नहीं होगा. बावजूद हर दल चुनाव मैदान में फतह की रणनीति बनाने में लगे हुए हैं. भाजपा, कांग्रेस, झामुमो समेत सभी दल चुनाव को लेकर कई दौर की बैठक भी कर चुके हैं. वार्ड स्तर पर मुद्दा को बनाने व भुनाने की कोशिश होगी. पार्टी की ओर से प्रत्याशी को सिंबल भले ही नहीं दिया जायेगा, लेकिन सपोर्ट पूरा होगा. वहीं आपका बेटा, युवा, शिक्षित, ईमानदार… वाली टैग लाइन के साथ सोशल मीडिया के जरिये आशीर्वाद भी मांगा जा रहा है. कई लोग पोस्ट साझा कर लोगों का मन भी टटोल रहे हैं. रिस्पांस के आधार पर चुनावी दंगल में उतरने का मन बना रहे हैं.

बगावत के भी उठ सकते हैं सुर

उम्मीदवार देना हर दल के लिए सिरदर्द बन सकता है. कारण यह कि हर दल में कई उम्मीदवार दावा ठोक रहे हैं. एक उम्मीदवार पर भरोसा जताने के बाद संबंधित दल में बगावत के सुर भी उठ सकते हैं. पिछले चुनाव में ही कई पार्टी में बगावत हुई थी. असर चुनाव परिणाम में देखने को मिला था. विभिन्न दल के करीब रहने वाले नेताओं की हार हुई थी.

2015 के हुए चुनाव में 42 प्रत्याशियों ने आजमायी थी किस्मत

चास नगर निगम चुनाव 2015 में 42 उम्मीदवारों ने मेयर पद के लिए किस्मत आजमाया था. वहीं वार्ड में 255 सदस्य चुनाव मैदान में थे. मेयर के लिए 04 उम्मीदवार ने नाम वापस लिया था. जबकि, वार्ड पार्षद के लिए 14 उम्मीदवार ने नाम वापस लिया था. 2015 के चुनाव में 1.20 लाख वोटर थे. इस साल के चुनाव में 1,61,700 वोटर प्रत्याशी का किस्मत तय करेंगे.

भोलू पासवान बने थे पहले मेयर

चास नगर निगम के पहले चुनाव में भोलू पासवान मेयर बने थे. भोलू पासवान ने निकटतम प्रत्याशी गोपाल मुरारका को 1743 मतों से पराजित किया था. भोलू पासवान को 7705 मत मिले थे, जबकि गोपाल मुरारका को 5962 वोट मिला था. डॉ परिंदा सिंह 3918 मतों के साथ छठे स्थान पर रही थी. अजय राय भाजपा के सपोर्ट से चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन वह चुनाव में पिछड़ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है