Bokaro News : क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना सीआइएसएफ बी

Bokaro News : बोकारो थर्मल में आयोजित ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 10, 2026 10:52 PM

बोकारो थर्मल सिक्स यूनिट स्थित सीआइएसएफ कैंप में आयोजित ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया. 15-15 ओवरों के इस मैच में सीआइएसएफ बी ने गोमिया को सात विकेट पराजित कर लगातार दूसरे वर्ष विजेता का खिताब जीता. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोमिया पंचायत की टीम 14.5 ओवरों में 125 रन पर ऑल आउट हो गयी. आयुष ने 34, हिमांशु ने 20 और संदीप ने 18 रन बनाये. सीआइएसएफ बी के नीतेश पुनिया ने चार, कुलदीप कुमार ने दो और कप्तान प्रशांत कुमार प्रसून ने एक विकेट लिया. जवाबी पारी खेलने उतरी सीआइएसएफ बी की टीम ने 7.1 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 129 रन बना लिये. हरिश जुगालिया ने नॉट आउट रहते हुए 16 गेंदों पर 53 रन बनाये और मैन ऑफ द मैच रहे. मैन ऑफ द सीरिज का खिताब गुरिंदर सिंह को तथा गोल्डन बैट का अवार्ड कप्तान प्रशांत कुमार प्रसून को डिप्टी कमांडेंट ने दिया. इसके पूर्व मैच का उद्घाटन डिप्टी कमांडेंट अरुण प्रसाद इ ने किया. मौके पर कुमार दिवाकर, राजीव कुमार करण, रवींद्र कुमार आदि थे.

बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोमिया सर्किल बना चैंपियन

एसडीपीओ के आवासीय परिसर में शनिवार को बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें पांच टीमों ने भाग लिया. पहले चरण में गोमिया सर्किल ने बेरमो थाना, जरीडीह सर्किल ने बेरमो सर्किल, बेरमो सर्किल ने बीटीपीएस, बेरमो थाना ने बीटीपीएस को हराया. फाइनल मुकाबले में बेरमो सर्किल को पराजित कर गोमिया सर्किल विजेता बना. इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को सर्वश्रेष्ठ टीम मैनेजर चुना गया. मैचों में रेफरी की भूमिका प्रशांत कुमार सिन्हा ने निभायी. मौके पर एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह के अलावा नवल किशोर सिंह, शैलेंद्र सिंह, पिंकू यादव, जितेंद्र सिंह, कृष्णा कुशवाहा, मनीष कुमार, राजू मुंडा, रवि कुमार, शशि शेखर, प्रकाश कुमार, श्री निवास, कुंदन कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है