Bokaro News : समाज के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना सरकार का लक्ष्य : उमाकांत
Bokaro News : चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगा का आयोजन.
चंदनकियारी, चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने किया. समाज के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है. विधायक ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा स्वास्थ्य व अन्य विकास कार्यों की आलोचना कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 500 एंटी-रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध हैं और किसी भी मरीज को परेशानी नहीं होने दी जायेगी. पर कुछ सोशल मीडिया के नेता भ्रम पैदा करना चाह रहे हैं.
चंदनकियारी में विकास देख घबरा गये हैं विपक्षी
आज चंदनकियारी में विकास देख विपक्षी घबरा गये हैं. नैरेटिव तैयार करने वाले लोग चंदनकियारी को बदनाम कर रहे हैं. ऐसे लोगों से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. चंदनकियारी के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है. गुवाई नदी व घाघरी को जोड़ने वाले पूल पर संपर्क पथ, सड़कों के निर्माण, आइटीआइ में छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा. वहीं चंदनकियारी के पावरग्रिड और नहर परियोजना को विधायक ने अपने पिछले कार्यकाल में स्वीकृत होने की बात बतायी. बताया कि रोजगार सृजन के लिए जेएसडब्ल्यू एवं पर्वतपुर में कोल वॉशरी खोलने को लेकर सरकार से बातचीत हो चुकी है. एक विक्षिप्त युवक को बांग्लादेशी नागरिक बताकर क्षेत्र को बदनाम करने की साजिश रची गयी, लेकिन जनता सच्चाई समझ चुकी है. उन्होंने जनता से जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने वालों से सावधान रहने की अपील की.लगाये गये थे स्टॉल
स्वास्थ्य मेले में एलोपैथी, यूनानी एवं होमियोपैथी से जुड़े अलग-अलग बीमारियों के इलाज व चिकित्सीय सलाह के लिए स्टॉल लगाये गये थे. महिला एवं शिशु, मलेरिया, फाइलेरिया, टीवी, सहित अन्य कई बीमारियों का जांच की गयी. शिविर में मरीजों के बीच आयुष्मान व आभा कार्ड बनाकर वितरण किया गया. मौके पर सिविल सर्जन अभय भूषण प्रसाद, प्रमुख निवारण सिंह चौधरी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, बीडीओ अजय कुमार वर्मा, सीओ रवि कुमार आनंद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी यूसी तृप्ति, सांसद प्रतिनिधि बिनोद गोराई, जलेश्वर दास, बिरेन रजवार, अचिंत बाउरी के अलावा अन्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
