बोकारो में बड़ा हादसा, दामोदर में डूबे दो सगे भाई, भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा कर रहे थे विसर्जित
Vishwakarma Puja Incident: बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो सगे भाई दामोदर नद में डूब गए. गोताखोरों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है. दोनों सगे भाई राकेश कुमार और अंकित कुमार बिहार के जहानाबाद के हैं. यहां मामा के घर विश्वकर्मा पूजा में आए थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Vishwakarma Puja Incident: फुसरो (बोकारो)-झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के करगली गेट स्थित फिल्टर प्लांट के समीप दामोदर नद में शुक्रवार की देर शाम को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जित की जा रही थी. इसी दौरान दो सगे भाई पानी में डूब गए. दोनों की पहचान बिहार के जहानाबाद जिले के तेलहाडा निवासी विधु प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार और 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. दोनों भाई बीते कुछ दिनों पहले करगली तीन नंबर निवासी शिव विनय कुमार (मामा) के घर विश्वकर्मा पूजा में शामिल होने के लिए आए हुए थे.
प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूब गए
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को विश्वकर्मा पूजा की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए दोनों भाई करगली गेट स्थित फिल्टर प्लांट के पास दामोदर नद गए थे. प्रतिमा विसर्जन के दौरान दोनों युवक दामोदर नद में गए. इस दौरान पानी में डूब गए. घटना की जानकारी पाकर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. स्थानीय लोगों द्वारा डूबे हुए युवकों की खोजबीन की जा रही है, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: रिम्स में बेहतर इलाज मामले में दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने क्या दिया निर्देश?
गोताखोरों ने की नदी में युवकों की तलाश
खेतको के गोताखोरों को भी युवकों की खोज के लिए बुलाया गया. गोताखोरों ने भी युवकों की खोजबीन दामोदर नदी में की. घटनास्थल पर परिजन भी पहुंचे हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी पाकर काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं. मौके पर चिकू सिंह, भोलू खान, सत्येंद्र यादव आदि पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: गुमला की सहिजना कोयल नदी में डूबने से 11 साल के बच्चे की मौत, चौथी कक्षा में पढ़ता था प्रिंस
ये भी पढ़ें: कुड़मी आंदोलन: रांची के इन 4 रेलवे स्टेशन परिसर के 300 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा, इन पर है प्रतिबंध
