Bokaro News : बोकारो के अराजू में ग्रामीणों ने रोका कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य

बरवाडीह के पास इंटरचेंज की उठायी है मांग

By MANOJ KUMAR | December 29, 2025 1:22 AM

Bokaro News : बरवाडीह के पास इंटरचेंज की उठायी है मांग

Bokaro News : प्रतिनिधि, कसमार. भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज की मांग को लेकर रविवार को अराजू पंचायत के ग्रामीण सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों ने पंचायत क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य को पूरी तरह रोक दिया और साफ शब्दों में कहा कि जब तक उनकी मांग पर सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलता, तब तक काम दोबारा शुरू नहीं होने दिया जायेगा.

निर्माण स्थल पर मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया आनंद कुमार बेसरा की अध्यक्षता में एक बैठक भी हुई. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि यह एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय स्तर की अत्यंत महत्वपूर्ण आधारभूत परियोजना है, जिससे आवागमन, व्यापार और क्षेत्रीय विकास को गति मिलनी चाहिये, लेकिन जरीडीह प्रखंड के अराजू पंचायत अंतर्गत बरवाडीह गांव के पास इंटरचेंज का प्रावधान नहीं होने से यह परियोजना स्थानीय लोगों के लिए लगभग निरर्थक हो जाएगी. ग्रामीणों का कहना था कि यदि यहां इंटरचेंज का निर्माण नहीं हुआ तो जरीडीह और कसमार प्रखंड के साथ-साथ सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के दर्जनों गांवों के किसान, छात्र, व्यापारी और मरीज इस एक्सप्रेसवे का लाभ नहीं उठा पायेंगे. ग्रामीणों ने धनबाद-गिरिडीह के सांसद को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की अपील की है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. बैठक को आजसू नेता अजय कुमार सिंह, आनंद कुमार बेसरा, महेंद्र कुमार नायक, मंसूर अलम, अब्दुल अंसारी, कृतिवास रजक, जयमंगल सिंह, बसंत कुमार मोदी, ब्रजेश रजक, चीकू मेहता, फैयाज आलम, अजित महतो सहित कई ने संबोधित किया.

पूर्व विधायक डॉ लंबोदर ने किया आंदोलन का समर्थन

गोमिया के पूर्व विधायक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो ने बरवाडीह में इंटरचेंज निर्माण की मांग को लेकर चल रहे ग्रामीण आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पूरी तरह जायज है और क्षेत्रहित में वहां इंटरचेंज का निर्माण आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है