Bokaro News : सदर अस्पताल में इलाजरत अज्ञात युवक का निधन

Bokaro News : चास क्षेत्र के कुम्हरी गांव में सड़क किनारे बेहोश पड़ा था युवक

By MANOJ KUMAR | December 11, 2025 12:30 AM

Bokaro News : चास. चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्हरी गांव के पास बुधवार को सुबह से ही एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने संबंधित थाना को सूचना दी. पुलिस ने उस व्यक्ति को इलाज के लिए बोकारो के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. शाम के बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. चास मुफस्सिल पुलिस मृतक की पहचान करने में लगी है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से उसका नाम मनीष कुमार बताया जा रहा है. उसकी मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है. युवक के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है