Bokaro News : ऐश पौंड को जानेवाली दो फटी पाइप

Bokaro News : रैयत नहीं करने दे रहे पाइपलाइन की मरम्मत

By MANOJ KUMAR | December 26, 2025 1:09 AM

Bokaro News : बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल पावर प्लांट से ऐश पौंड को जानेवाली चार पाइपलाइनों में से एक एवं दो नंबर फटी पाइप की मरम्मत रैयतों द्वारा नहीं करने देने से पावर प्लांट को चलाने में प्रबंधन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मुर्गी फार्म के खटाल के समीप दो नंबर पाइप मंगलवार को फट गयी थी, जिससे छाई बह कर गोविंदपुर के रैयत स्व छेदी महतो के खेत में चली गयी. इसके पूर्व एक नंबर पाइप फलेंद्र महतो के खेत के समीप बदलने का कार्य किया जा रहा था, जिसे करने नहीं दिया गया. रैयत एक वर्ष पूर्व पाइप फटने से खेत मेंं बहकर गयी छाई के एवज में मुआवजे की मांग कर रहे हैं. जबकि प्रबंधन ने इसके एवज में गोविंदपुर के आठ रैयतों को विभिन्न कंपनियों एवं संवेदकों में नियोजित किया था. इसके अलावा प्रबंधक मैकेनिकल जसीम अंसारी की देखरेख में छेदी महतो की खेत में प्रवाहित छाई को भी निकालने का कार्य किया जा रहा है. बावजूद उनके द्वारा मुआवजे की मांग यथावत है. दो पाइपों के फटने के बाद एक और पाइप किसी भी कारणवश फट गयी तो पावर प्लांट को मजबूरन बंद करना पड़ सकता है. एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने रैयतों से फटी पाइप की मरम्मत कराने में सहयोग करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है