Bokaro News : छत्तीसगढ़ी एकता मंच के पदाधिकारी की पुण्यतिथि मनी

Bokaro News : छत्तीसगढ़ी एकता मंच के पूर्व जिला सचिव दूधनाथ साहू की पहली पुण्यतिथि गांधीनगर शुक्रु फाइल में मनायी गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 27, 2025 11:38 PM

गांधीनगर. छत्तीसगढ़ी एकता मंच के पूर्व जिला सचिव दूधनाथ साहू की पहली पुण्यतिथि रविवार को गांधीनगर शुक्रु फाइल में मनायी गयी. श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मंच के संरक्षक भगत राम साहू व चांद शरद लाल ने कहा कि मंच को आगे बढ़ाने में स्व साहू की अहम भूमिका रही. उन्होंने बेरमो कोयलांचल में छत्तीसगढ़ी समाज को एकसूत्र में पिरोने का काम किया. जिला अध्यक्ष सनत कुमार रजक ने कहा कि बेरमो कोयलांचल के विकास में छत्तीसगढ़ियों का भी अहम योगदान रहा है. हमें अपने पूर्वजों के बताये मार्गों का अनुसरण करते हुए समाज को सशक्त बनाना है. मौके पर छोटेलाल, रोहित पांडे, राहुल कुमार, दिलीप कुमार, संतोष दास, रंजीत खुराना, भोला भारती, करताल सिंह सिदार, किशोर साहू, ज्ञान दास, देवी प्रसाद, रामनारायण आदित्य, शिवप्रसाद साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है