Bokaro News : जरूरतमंदों के बीच बांटे गये कंबल
Bokaro News : सरकार की ओर से उपलब्ध कराये गये कंबलों को वितरण जगह-जगह किया गया.
सरकार की ओर से उपलब्ध कराये गये कंबलों को वितरण मंगलवार को जगह-जगह किया गया. पिछरी उत्तरी पंचायत सचिवालय में मुखिया कल्पना देवी ने 80 और व अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने 108 कंबल बांटे. मौके पर उप मुखिया मो रियाज अहमद, गौतम पाल, अजित रविदास, उमा शंकर नायक आदि मौजूद थे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोरी खास (सिंह नगर) में नप द्वारा मुहैया कराये गये कंबलों का वितरण निवर्तमान पार्षद प्रभात कुमार सिंह द्वारा किया गया. मौके पर राजस्व निरीक्षक रमेश कुमार महतो, सिकंदर कुमार साव, जितेंद्र सिंह, शंकर बेसरा, कमल प्रसाद, बच्चा सिंह, बाबू साहनी आदि थे. जारंगडीह दक्षिणी पंचायत सचिवालय में मुखिया सुमंती देवी ने कंबल बांटे. मौके पर पूर्व मुखिया सुदेश भुईयां, पंचायत सेवक विनीत कुमारी, वार्ड सदस्य अनवर अंसारी, सारी, तेरू देवी, सुनीता कुमारी, मीना देवी थे. चंद्रपुरा प्रखंड के तारमी पंचायत सचिवालय में मंगलवार को मुखिया मंजू देवी ने जरूरतमंद लोगों के बीच 100 कंबलों का वितरण किया. इसमें से 50 कंबल निजी मद से बांटे. मौके पर पंसस रवींद्र कुमार गिरि, पंचायत सचिव यशोदा रानी, वार्ड सदस्य लालू चौहान, संतोष सिंह संतोष सिंह, विजय कुमार गिरि, कैलाश गिरि, झामुमो पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, मोतीलाल सोरेन, अमर कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वेटरों का वितरण
साड़म पश्चिमी पंचायत के दो आंगनबाड़ी केंद्रों में मुखिया शोभा देवी ने 30 बच्चों के बीच स्वेटर बांटे. उन्होंने सेविकाओं और सहायिकाओं को बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही. मौके पर पंचायत सचिव राधा कुमारी, सेविका कल्याणी दत्ता, गीता देवी, सहायिका अंजू देवी, अनामिका हालदार, सहिया नीलू देवी व ग्रामीण उपस्थित थे. कथारा. गोमिया प्रखंड के बांध दूधमटिया हरिजन टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मुखिया मुरली देवी द्वारा बच्चों के बीच सरकार द्वारा प्रदत स्वेटरों का वितरण किया गया. मौके पर सेविका संजू देवी, सहायिका उर्मिला देवी, सहिया रेखा कुमारी, बबलू यादव थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
