Bokaro News : चोरी की बाइक बरामद, युवक गिरफ्तार

Bokaro News : तेनुघाट डैम से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद की गयी है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 30, 2025 10:01 PM

तेनुघाट ओपी की पुलिस ने 27 दिसंबर को तेनुघाट डैम से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है और मामले में साड़म निवासी बीटू कुमार को गिरफ्तार किया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापामारी कर बीटू कुमार को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर चोरी की गयी मोटरसाइकिल (जेएच 09 एजी 8647) बरामद की गयी. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में तेनुघाट ओपी प्रभारी भजन लाल महतो, एसआइ मनोज तिर्की, कुलदीप कुमार राम, श्रीकांत द्रवे और जवान शामिल थे.

3.5 टन अवैध कोयला और एक मोटरसाइकिल जब्त

सीआइएसएफ करगली यूनिट ने मंगलवार को छापे मारी कर 3.5 टन अवैध कोयला और कोयला चोर की एक मोटरसाइकिल जब्त किया. बीएंडके एरिया में एकेके ओसीपी स्टोर के समीप से तीन टन और ढोरी एरिया में अमलो क्रशर साइडिंग से एक मोटरसाइकिल (जेएच 09 जी 7163 ) पर लदा दो बोरी कोयला जब्त किया गया. छापामारी दल में संतोष कुमार तिवारी, सुरेंद्र सिंह, डी उपाध्याय, जीडी महिपाल सिंह, गुजीत डेका, अतुल कुमार, केसी नायडु, विक्रम सिंह व अन्य जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है