Bokaro News : नये साल को लेकर मंदिरों में भी हो रही विशेष तैयारी

Bokaro News : नव वर्ष की शुरुआत कई लोग पूजा-पाठ के साथ भी करते हैं.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 30, 2025 9:49 PM

नव वर्ष की शुरुआत कई लोग पूजा-पाठ के साथ भी करते हैं. इसलिए मंदिरों में वर्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इसको लेकर बेरमो अनुमंडल के कई प्रसिद्ध मंदिरों में विशेष तैयारी चल रही है. इसमें बोकारो थर्मल का पंच मंदिर व महावीर मंदिर, गांधीनगर का पहाड़ी काली मंदिर, गोमिया का काली मंदिर, गोमिया प्रखंड अंतर्गत गंधौनिया का मुक्तेश्वरी धाम, तिरला का त्रिलोकीनाथ धाम, जारंगडीह का बनासो मंदिर आदि शामिल हैं. चंद्रपुरा के पहाड़ी मंदिर में नव वर्ष को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा. फुसरो के सौतारडीह में स्व प्रकट बाबा गणपति धाम के पास हर वर्ष एक जनवरी को मेला भी लगता है. पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. क्षेत्र के कई लोग रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर भी आशीर्वाद लेने जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है