Bokaro News: आज शान से लहरायेगा बोकारो-चास के हर घर में तिरंगा

Bokaro News: बोकारो-चास के हर घर में आज तिरंगा लहरायेगा. सरकारी, गैर सरकारी संस्थान, स्कूल, कॉलेज, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम चास में इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं को सजाया गया है. फूलों की लडी व चमचमाती रोशनी की लड़ियों से बोकारो के प्रमुख व चास के मुख्य जगहों को सजाया गया है. बोकारो में 77वां गणतंत्र दिवस की शुरूआत पुलिस लाइन स्थित सेक्टर 12 मैदान में पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद झंडोत्तोलन के साथ करेंगे. जबकि सीआइएसएफ ग्राउंड में बीएसएल के डीआइसी प्रिय रंजन ध्वजारोहण करेंगे.

इसके पूर्व पुलिस लाइन में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, झारखंड आर्म्ड पुलिस फोर्स (जैप 4), जिला बल पुरुष, जिला बल महिला, गृह रक्षक बल, चौकीदार पुरूष, चौकीदार महिला, नेशनल कैडेट कॉर्प्स डिस्ट्रिक (बालक) रामरूद्रा सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस, नेशनल कैडेट कॉर्प्स डिस्ट्रिक (बालिका) रामरूद्रा सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास व पेंटाकोस्टल एसेंबली स्कूल के प्लाटून द्वारा परेड किया जायेगा. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली जायेगी. जिला मुख्यालय के अलावा अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ, सभी प्रखंडों में भी बीडीओ व सीओ द्वारा झंडोत्तोल किया जायेगा.

ध्वजारोहण स्थल-अतिथि का नाम-निर्धारित समय

पुलिस लाइन सेक्टर 12-मंत्री योगेंद्र प्रसाद-09.00 सुबहसीआइएसएफ परेड ग्राउंड बीएसएल-डीआइसी-09.00 सुबहडीसी कार्यालय कैंप दो-डीसी अजयनाथ झा-10.45 सुबहएसपी कार्यालय कैंप दो-एसपी हरविंदर सिंह-11.00 सुबहसूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय कैंप दो-डीपीआरओ रवि कुमार-11.20 सुबहएसडीओ कार्यालय चास-एसडीओ प्रांजल ढाडा-11.25 सुबहझारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप 4)-कमांडेंट शंभु सिंह-08.15 सुबहप्राइवेट नर्सिंग होम-एसोसिएशन अध्यक्ष कुमार प्रभात रंजन-10.00 सुबहजिला परिषद कार्यालय कैंप दो-डीडीसी शताब्दी मजुमदार-11.15 सुबहसिविल सर्जन कार्यालय कैंप दो-सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद-09.30 सुबहसदर अस्पताल कार्यालय कैंप दो-डीएस डॉ एनपी सिंह-10.00 सुबहचास अनुमंडल अस्पताल चास-डीएस डॉ आभा इंदू तिर्की-10.50 सुबह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MAYANK TIWARI

MAYANK TIWARI is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >