राष्ट्रीयता का संदेश‌ देती है बोकारो में स्थित ये जगह, पर्यटकों के लिए है आकर्षण का केंद्र

बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत लुगू पहाड़ की तलहटी में‌ महान क्रांतिकारी वीर योद्धाओं के अलावा कई महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. साथ ही राष्ट्रीयता का भी संदेश‌ देती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2022 2:07 PM

Bokaro News: बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत लुगू पहाड़ की तलहटी में‌ महान क्रांतिकारी वीर योद्धाओं के अलावा देश के कई महापुरुषों की याद‌ में आदम कद प्रतिमा स्थापित किया गया, जो पर्यटकों को भी आकृष्ट‌ करता है‌‌ और राष्ट्रीयता का सदेंश‌ देती है. सभी प्रतिमाएं, टीटीपीएस झारखंड राज्य में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन करने वाला परियोजना है. टीटीपीएस के स्थापना काल से ही महापुरूषों के सम्मान में कई आदम कद प्रतिमा स्थापित की गयी है, जो ललपनिया क्षेत्र में शोभा बढ़ा रही है.

महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित

  • भगवान बिरसा मुंडा ललपनिया के पास आदम कद प्रतिमा स्थापित किया गया है. प्रतिमा स्थापित स्थल को काफी सजाया गया है.

  • बैंक मोड के समीप चौराहा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित किया गया है, जो शांति का पाठ लोगों को पढ़ाता है.

  • वहीं, स्टेट बैंक के पास मैदान में दानबीर भामा शाह की प्रतिमा स्थापित किया गया. प्रतिमा स्थल में पार्क भी बनाया गया है.

  • रामगढ रोड के किनारे चौराहा में डॉ. भीमराव आम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा स्थापित की गयी है, जो सविंधान और सामाजिक न्याय का सदेंश देता है.

  • टीटीपीएस प्लांट जाने के पूर्व बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा स्थापित की गयी है, जो सभी को क्रांति का पाठ पडारहा है. ये सभी प्रतिमा महापुरषों की याद मे टीटीपीएस प्रबधन के द्वारा निर्माण किया गया है, जो ललपनिया की भूमि को आकृष्ट करता है.

  • टीटीपीएस प्लांट के निर्माण में शहीद हुये मजदूरों के याद में शहीद पार्क का निर्माण किया गया है.

  • लुगूबुरू घंटाबाड़ी धोरोम स्थल में दरबारी चटान स्थल है, जो प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा में लाखों की संख्या में सतांली पूजा करने आते हैं और हर दिन लोगों का आवागमण लगा रहता है.

  • लुगूपहाड से निरंतर बहने वाला पानी, झरना का भी लूत्फ उठाया जा सकता है,

  • सोना सोबरन स्मारक उच्च बिद्यालय परिशर में विद्यालय के सचिव धनीराम मांझी अपने खर्च से दिशोम गुरू शिबू सोरेन के माता सोनामती और पिता सोबरन मांझी की प्रतिमा स्थापित की गयी है, जो प्रतिमा का अनावरण नहीं किया गया है.

  • वहीं, ललपनिया के पूर्व मुखिया व विस्थापित नेता स्व अघनू मांझी, विस्थापित नेता स्व शिवराम मांझी के वंशज अपने स्तर से प्रतिमा स्थापित किया है.

इसके अलावा झरना, लुगू पहाड़ स्थल भी है जो पर्यटकों को आकृष्ट करता है, सभी प्रतिमाओं का रख रखाव टीटीपीएस प्रबधनं के द्वारा किया जाता है. टीवीएनएल के एमडी अनिल कुमार शर्मा ने कहा टीटीपीएस परियोजना एक छोटी सी जगह में परियोजना स्थापित है. जहां पर हम सभी अपने आप को गौरान्वित महशूस करते है. जहां महापरूषों के सम्मान मे आदम कद‌‌ प्रतिमा स्थापित कर राष्ट्रीयता का सदेंश देता है.

रिपोर्ट‌ : नागेश्वर, ललपनिया

Next Article

Exit mobile version