Bokaro News : रोड सेल में भागीदारी दिलाने की मांग

Bokaro News : रोड सेल में भागीदारी को लेकर विस्थापित समिति सदस्य मंत्री से मिले

By MANOJ KUMAR | December 5, 2025 1:04 AM

Bokaro News :कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी रोड सेल में ग्रामीणों की भागीदारी की मांग को लेकर बुधवार की देर शाम विस्थापित बेरोजगार समिति सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल रांची में राज्य के पेयजल स्वच्छता एवं मध उत्पाद निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मिला. समिति के सदस्यों ने मंत्री से कहा कि कथारा कोलियरी एवं वाशरी से सटे विस्थापित गांव के लोगों को कथारा कोलियरी आरओएम रोड सेल में हक-अधिकार से वंचित रखा गया है रोड सेल को कुछ तथाकथित डीओ होल्डरों एवं लिफ्टरों द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, जिससे आसपास के गांवों के हजारों लोग रोजगार से वंचित हैं. समिति सदस्यों ने कोर कमेटी गठन कर रोड सेल संचालित करने का मांग की. इस पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अपने स्तर से जल्द रोड सेल में भागीदारी सुनिश्चित करवाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में राजेश रजवार, नरेश यादव, गोविंद यादव, मथुरा यादव, प्रमोद कुमार सिंह, इकबाल अहमद, इम्तियाज अंसारी, राजेश्वर रविदास, लाल यादव, ज्ञानेश्वर यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है