Bokaro News : सीसीएल मुख्यालय पर आमरण अनशन आज से

Bokaro News : नियोजन को ले स्वांग वाशरी स्लरी मजदूरों के साथ कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन की वार्ता विफल

By MANOJ KUMAR | December 5, 2025 12:55 AM

Bokaro News : कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग वाशरी स्लरी पौंड में वर्षों से कार्यरत अस्थायी मजदूरों को नियोजन दिये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के जीएम कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को प्रबंधन के साथ स्लरी मजदूरों की वार्ता विफल हो गयी. वार्ता में नियोजन मामले पर प्रबंधन ने 15 दिनों का समय मांगा, जिसका मजदूरों ने विरोध किया. जानकारी के अनुसार पिछले दिनों स्लरी मजदूरों द्वारा नियोजन की मांग को लेकर सीसीएल सीएमडी को पत्र प्रेषित कर सीसीएल मुख्यालय रांची में आगामी पांच दिसंबर को आमरण अनशन की चेतावनी दी थी. इस पत्र के आलोक में सीसीएल मुख्यालय रांची के आदेशानुसार कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन ने वार्ता आहूत की थी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से क्षेत्र के एसओपी माधुरी मड़के, सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह, जबकि मजदूरों की ओर से मुमताज आलम, डिवीजन सिंह, पुटकी बाई, कौलेश्वर प्रजापति, प्रेमचंद प्रजापति, युगन प्रजापति, ठाकुर प्रजापति, प्यारी प्रजापति, कार्तिक भुइयां, परशुराम महतो, विनोद भुइयां, टेकलाल प्रजापति, सुकरा बाई, नीलकंठ प्रजापति, भीम प्रजापति, बुधन प्रजापति, बाबूराम, अनिल भुइयां सहित कई मजदूर उपस्थित थे. वार्ता विफल के बाद मजदूर प्रतिनिधि मुमताज आलम ने कहा कि इसके पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ नियोजन मामले को लेकर कई बार वार्ता, आमरण अनशन भी की गयी. बावजूद हमेशा प्रबंधन द्वारा टालमटोल की नीति अपनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि मजदूर अपनी मांग को लेकर मुख्यालय रांची दरभंगा हाउस के समक्ष पांच दिसंबर से आमरण अनशन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है