Bokaro News : नप क्षेत्र में संचालित विवाह भवन और गेस्ट हाउस से लिया जायेगा रजिस्ट्रेशन शुल्क

Bokaro News :विभागीय निर्देश पर फुसरो नगर प्रशासन ने गठित की कमेटी

By MANOJ KUMAR | December 5, 2025 1:20 AM

Bokaro News : फुसरो. फुसरो नगर प्रशासन नगर परिषद क्षेत्र में संचालित विवाह भवन, होटल, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट व होटलों से पंजीकरण शुल्क वसूल करेगा. विभागीय निर्देश पर नगर की ओर से कमेटी गठित की गयी है. गठित टीम के पदाधिकारी व सदस्य शहर में संचालित होटल, हॉस्टल, विवाह मंडप, पेइंग गेस्ट व लॉज का निरीक्षण कर सभी को पंजीकृत करेंगे. पंजीकृत के बाद संचालकों द्वारा प्रतिवर्ष शुल्क जमा करना होगा, पंजीकरण शुल्क देने में विलंब होने पर जुर्माना भी वसूल किया जायेगा. टीम के सदस्य फुसरो शहर में संचालित होटल, मैरेज हाल, पेइंग गेस्ट, हॉस्टलों का नगर निकाय की टीम निरीक्षण कर मानकों की जांच करेंगे. इसमें पर्याप्त जगह, बिजली एवं प्रकाश की समुचित एवं सुरक्षित व्यवस्था, जलापूर्ति की व्यवस्था, आपातकालीन में अग्निशमन सुरक्षा, प्रवेश और निकास आदि मानकों की जांच की जायेगी.

किसका- कितना होगा यूजर चार्ज

धर्मशाला : 5000 वर्गफीट का राशि 800 रुपये, 5001 वर्गफीट से ऊपर 1000 रुपये.

विवाह भवन : 5000 वर्गफीट तक 7500 रुपये, 5001 वर्गफीट से ऊपर 10000 रुपये.

लॉज : एक से 10 बेड 800, 11 से 20 बेड 1200 रुपये, 21 से 50 बेड 1500 रुपये एवं 50 से अधिक बेड 2000 रुपये. हॉस्टल : एक से 10 बेड 600 रुपये, 11 से 20 बेड 800 रुपये, 21 से 50 बेड 1000 रुपये एवं 50 से अधिक बेड होने पर 1500 रुपये वार्षिक शुल्क वसूल लिया जायेगा.

कोट

फुसरो शहर अंतर्गत विवाह भवन, लॉज, हॉस्टल, पेइंग गेस्ट संचालक को वर्ग फीट के आधार पर पंजीकरण शुल्क देना अनिवार्य है. पूर्व में समाचार पत्रों के माध्यम से इसकी जानकारी दी गयी है. पंजीकरण शुल्क जमा नहीं करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

अजमल हुसन, सिटी मैनेजर,नगर परिषद, फुसरो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है