Bokaro News : पेटरवार के आठ विद्यालयों को चोरों ने बनाया निशाना

Bokaro News : पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि चोरों ने आठ सरकारी स्कूलों में लगे तड़ित चालक के तार की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 12:28 AM

पेटरवार. पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि चोरों ने आठ सरकारी स्कूलों में लगे तड़ित चालक के तार की चोरी कर ली. बुधवार की रात्रि भी सात विद्यालयों में लगे तड़ित चालक के तार की चोरी हुई थी. इस तरह दो दिनों के अंदर 15 विद्यालयों में लगे तड़ित चालक के तार की चोरी कर ली गयी. गुरुवार की रात्रि जिन विद्यालयों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया उनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय टकाहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खत्री टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरगी, प्राथमिक विद्यालय अम्बाडीह, एनपीएस कदमा टोला, एनपीएस घांसी टोला सदमा, एनपीएएस कोयरी टोला जरुवाटांड, एनपीएस जारा कमार टोला के नाम शामिल है. विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों ने पेटरवार थाना पुलिस को आवेदन दे कर अवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है