Bokaro News : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में हैं कई चर्चित पिकनिक स्थल
Bokaro News : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कई चर्चित पिकनिक स्थल हैं.
नये वर्ष के स्वागत को लेकर हर जगह तैयारी चल रही है. बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कई चर्चित पिकनिक स्थल हैं. यहां नये वर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने के लिए भीड़ उमड़ती हैं. इनमें फुसरो स्थित दामोदर नदी के किनारे हथियापत्थर, अंगवाली स्थित खाजो नदी का किनारा, अमलो स्थित बगलता, चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट का रिजरवॉयर, जरीडीह बाजार स्थित दामोदर नदी तट, जारंगडीह स्थित बनासो मंदिर का तट, खासमहल डैम, कुरपनिया स्थित भैरव मंदिर तट, भंडारीदह स्थित इंद्र कुआं व दामोदर नदी का किनारा, खेतको स्थित दामोदर नदी तट, बोकारो थर्मल व कथारा स्थित कोनार नदी का तट, लोहा पुल व छिलका पुल, तेनुघाट डैम, ललपनिया स्थित छरछरिया झरना, कोनार डैम क्षेत्र, गोमिया के धवैया स्थित भूखभूकीया नाला, खैराचार स्थित मृग खोह झरना तट, कसमार का रामलखन टुंगरी आदि शामिल हैं.
चंद्रपुरा से भंडारीदह जाने के क्रम में प्रकृति की गोद में बसा है इंद्रकुआं. चंद्रपुरा से लगभग चार किमी दूर इस स्थल में जोरिया का साफ बहता पानी पत्थरों के बीच से गुजरकर चट्टानों से टकराता है तो फॉल की अनुभूति होती है. इसकी सुंदरता को अगल-बगल के जंगल बढ़ाती है.चंद्रपुरा प्लांट से सटे वाटर रिजर्वायर व उसके बगल में बहती दामोदर नदी का तट पिकनिक मनाने के लिए लोगों की पसंद है. नदी में बना बांध आकर्षित करता है.
कई जगह जुटने लगी है भीड़
तेनुघाट डैम में भीड़ जुटने लगी है. यहां मेला समिति द्वारा 24 दिसंबर से 20 जनवरी तक मेला का आयोजन किया गया है. इसमें विभिन्न प्रकार के झूले और व्यंजन के स्टॉल लगे हैं. ललपनिया स्थित छरछरिया झरना में बोकारो सहित कई जिलों के लोग पहुंचते हैं. लुगू पहाड़ की गोद में प्रकृति की मनोरम छटाओं के बीच करीब 40 फुट ऊपर से गिरने वाले इस झरने की ओर लोग बरबस ही खींचे चले आते हैं. घघरी (बड़कीपुन्नू) स्थित दामोदर नदी का तट भी पिकनिक के लिए उपयुक्त स्थान है. कटेल नदी के किनारों में भी भीड़ उमड़ती है. गोमिया में चंद्रु फॉल और करमाटांड़ स्थित कोनार नदी के तट पर बने इंटक टावर के आसपास भी पिकनिक के कई स्थल हैं. कोनार डैम में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. चंद्रपुरा से सात किमी दूर भंडारीदह के नजदीक मुख्य सड़क के किनारे सोनाडाली पहाड़ के निकट आकर्षक पिकनिक स्पॉट है. राजाबेड़ा के दामोदर नदी तट में काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. यह स्थान आसपास के जंगल के कारण मन को हरता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
