Bokaro News : हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ कर युवक ने की आत्महत्या

Bokaro News : धनबाद जिला के पूर्वी टुंडी के नौडीहा का रहने वाला था विजय सोरेन

By MANOJ KUMAR | May 12, 2025 1:16 AM

Bokaro News : चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी गांव स्थित जोल्हाडीह टोला में रविवार को 35 वर्षीय युवक विजय सोरेन ने ढाई लाख वोल्ट के टावर ( डीवीसी ट्रांसमिशन पोल) के ऊपर चढ़कर गमछे के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. विजय मूल रूप से पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत नौडीहा गांव का निवासी था. वह पुपुनकी गांव निवासी लालजीत मांझी का दामाद था और दो साल से ससुराल में ही रह रहा था. वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. परिवार में पत्नी पिंकी देवी व तीन साल की बेटी परी हैं. परिजनों के अनुसार विजय शनिवार की रात खाना खाने के बाद घर से निकला था. सुबह गांव वालों ने टावर में उसका शव देखा. सूचना पर चास पुलिस पहुंची. डीवीसी व बिजली विभाग को सूचना दी. इसके बाद लाइन काटी गयी और शव को नीचे उतारा गया. थाना के प्रभारी प्रकाश मंडल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है