Bokaro News : प्रेमी जोड़े की करायी गयी शादी

Bokaro News : जारंगडीह में एक प्रेमी जोड़े की शादी करायी गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 11, 2026 11:10 PM

सामाजिक पहल के बाद एक प्रेमी जोड़े की शादी जारंगडीह बनासो मंदिर में रविवार को करायी गयी. जरीडीह पश्चिमी पंचायत के रांची धौड़ा निवासी विजय हरि के पुत्र सन्नी कुमार का प्रेम प्रसंग चार नंबर निवासी नीलिमा कुमारी के साथ एक साल से चल रहा था. परिजनों को जब जानकारी हुई तो दोनों परिवारों में इस अंतरजातीय विवाह पर सहमति बनी. इसमें सामाजिक पहल भी हुई. इसके बाद बनासो मंदिर में पुजारी कोलेश्वर पांडे ने शादी करायी. मौके पर नरेश महतो, सनत कुमार, विजय हरि, जगरनाथ तांती, पप्पू रवानी, बीरबल रवानी, परमानंद तांती, दीपक सिन्हा, यशोदा देवी, सूरजा तांती आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है