Bokaro News : गुरुजी के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

Bokaro News : दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जगह जगह मनायी गयी जयंती, कहीं कटा केक, तो कहीं कंबल वितरण. मंत्री योगेंद्र प्रसाद, डीसी, एसपी व अन्य ने किया नमन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 11, 2026 11:06 PM

बोकारो, बोकारो के सेक्टर एक सी स्थित दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास पर उनकी जयंती पर रविवार को सादा समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण-पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. डीसी अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता आदि ने दिशोम गुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण-पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया और उन्हें नमन किया. उपस्थित जनसमूह ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सामाजिक, राजनीतिक व जनहित में किये गये कार्यों को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. मंत्री श्री प्रसाद ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. इससे पूर्व बोकारो परिसदन में मंत्री श्री प्रसाद का अधिकारियों ने स्वागत किया.

जय झारखंड मजदूर समाज व सखा सहयोग सुरक्षा समिति ने किया आयोजन

टू टैंक गार्डन-सेक्टर तीन (इस्पात भवन के सामने) में जय झारखंड मजदूर समाज व सखा सहयोग सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुजी की जयंती मनायी गयी. इस दौरान केक कटा. 180 गरीब-असहाय के बीच कंबल बांटा गया. समाज व समिति के संस्थापक महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि गुरुजी सर्वमान्य नेता थे. अगर गुरुजी नहीं होते, तो झारखंड राज्य का गठन काल्पनिक बन कर रह जाता. मौके पर बीएसएल-नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक एके शरण, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार, आइआर वरीय प्रबंधक उज्जवल कुमार, अध्यक्ष यूसी कुंभकार, कोषाध्यक्ष आरबी चौधरी, संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, एनके सिंह, सीकेएस मुंडज्ञ, रमा रवानी, ए डब्लू अंसारी, अमोद कुमार, राजेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, आई अहमद, रौशन कुमार, बिनोद कुमार, बारिया तेली, सरोज कुमार, डीएन मोहली, कुमार ऋषि राज, बीएन तिवारी, विजय कुमार साह, बालेश्वर राय, सुभाष चंद्र महतो, अभिमन्यु मांझी, दिलीप ठाकुर, एसकेपी साव, आरपी दास, इमरान अंसारी आदि उपस्थित थे.

बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय में गरीब-असहाय बच्चों को कराया गया भोजन

शिबू सोरेन की जयंती पर जन कल्याण सामाजिक संस्था की ओर से संचालित बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय में गरीब-असहाय बच्चों को भोजन कराया गया. स्कूल के संस्थापक परशुराम राम ने बताया कि दिशाेम गुरु आदिवासी समाज के स्वाभिमान का प्रतीक थे. उन्होंने सिखाया कि अपनी पहचान पर गर्व करना कमजोरी नहीं, ताकत है. मौके पर योगेंद्र प्रसाद कुशवाहा, हरिशंकर प्रसाद, सोनी विजय कुमार, बबीता कुमारी, मीरा शर्मा, प्रदीप राम, अजय कुमार, पन्ना देवी आदि उपस्थित थे.गुरुजी एक व्यक्ति मात्र नहीं, बल्कि एक जीवंत विचारधारा : मंटू

चीरा चास स्थित फार्म हाउस में शिबू सोरेन की जयंती मनायी गयी. झामुमो कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि गुरुजी एक व्यक्ति मात्र नहीं, बल्कि एक जीवंत विचारधारा हैं, जो झारखंड के कण-कण में रची-बसी है. इस दौरान नारायण भोज हुआ. जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. चास नगर अध्यक्ष प्रमोद तापड़िया, संचालन चास नगर सचिव भागीरथ शर्मा, केंद्रीय सदस्य संतोष रजवार, विजय रजवार, संजय केजरीवाल, मदन कुमार महतो, मिथुन मंडल, सदानंद गोप, राकेश सिन्हा, नैयर जमाल, उदय कुंभकार, अशोक हेंब्रम, विजय मित्तल, केके मंडल, टीपी महतो, धनेश तूरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है