Bokaro News : हथिया पत्थर मेला की तैयारी का लिया जायजा

Bokaro News : फुसरो के हथिया पत्थर में हर वर्ष की तरह मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को मेला लगेगा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 11, 2026 11:01 PM

फुसरो के हथिया पत्थर में हर वर्ष की तरह मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को मेला लगेगा. पेटरवार सीओ अशोक राम, इंस्पेक्टर सह बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह व पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने रविवार को तैयारी का जायजा लिया. हथिया बाबा धाम मेला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव संजय मल्लाह, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह से संबंधित जानकारी ली. मेला समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि छोटे वाहनों को मेले के आसपास प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए जगह-जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. जगह-जगह पर वालंटियर की तैनाती रहेगी. पूरे मेले की निगरानी ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से रखी जायेगी. उच्चकों और मनचलों पर भी नजर रखी जायेगी. जगह-जगह पर पर्याप्त जवानों की तैनाती की जाये.

फुसरो से तांतरी तक भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद

सीओ ने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए बेरमो व पेटरवार पुलिस फुसरो से तांतरी तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रखेगी. बेरमो पुलिस की ओर से हिंदुस्तान पुल के रास्ते छोटे वाहनों का आवागमन रोकने के लिए पुल के समीप खाली स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. पेटरवार पुलिस की ओर से भारी वाहनों को इस रास्ते पर प्रवेश के लिए तांतरी मोड़ पर बैरिकेडिंग की जायेगी. भारी वाहनों को तांतरी-भंडारीदाह पुल होकर भेजा जायेगा. छोटे वाहन मेला तक प्रवेश नहीं करें, इसके लिए भी पार्किंग व्यवस्था होगी. विधि व्यवस्था व भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की जायेगी. हथिया पत्थर में पूजा करने के लिए प्रवेश व निकासी की अलग व्यवस्था रहेगी. समिति पर्याप्त वालंटियर की तैनाती रखे. टुसू विसर्जन के लिए दामोदर नदी में आने वाले लोगों के लिए समय सीमा रखी जायेगी. मौके पर समिति के गोपाल मल्लाह, शंकर सिंह, विकास सिंह, मुरली सिंह, भीम सिंह, मनोज सिंह, प्रदीप मल्लाह, चिंतामन मल्लाह, बादल महतो, खुबलाल महतो, मैनेजर सिंह, जगदीश सिंह, प्रताप सिंह, मनोज मल्लाह, गोविंद सिंह, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है