Bokaro News : 20 घंटे जाम रहा कसमार-पिरगुल मार्ग, भारी वाहनों के परिचालन का विरोध
Bokaro News : सपाहीटांड़ के पास सड़क हादसे में युवक के घायल होने का मामला, शनिवार शाम हुई घटना, बस संचालक पर एफआइआर, मंजूरा के सोखाडीह का रहनेवाला है घायल राजन महतो.
कसमार, भारी वाहनों के परिचालन के विरोध में थाना क्षेत्र के कसमार-पिरगुल मुख्य पथ पर सपाहीटांड़ के पास शनिवार की शाम 7.30 बजे से लगा जाम करीब 20 घंटे बाद रविवार अपराह्न 3:30 बजे समाप्त हुआ. सड़क हादसे में मंजूरा के सोखाडीह गांव के राजन महतो के घायल होने पर लोग सड़क पर उतर आये थे. राजन के भाई राजेश कुमार महतो ने एचजी इंफ्रा कंपनी की स्टाफ बस को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कसमार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाने का निर्णय लिया. जाम हटते ही कंपनी के वाहनों का परिचालन फिर शुरू हो गया है. इस दौरान दर्जनों हाइवा और अन्य मालवाहक रास्ते में फंसे रहे, जिससे घंटों यातायात प्रभावित रहा. कसमार के इतिहास में इतनी लंबी अवधि तक कभी सड़क जाम नहीं रही थी. बताते चलें कि हादसे में शंभु महतो का पुत्र राजन महतो (45) गंभीर रूप से घायल हो गया था. वह चास के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. घटना के वक्त राजन पैदल ही कसमार से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बस ने अपनी चपेट में ले लिया. इधर, घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि हादसे की समयावधि में कंपनी की एक स्टाफ बस उस मार्ग से गुजरी थी. इसके अलावा, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने भी घटना को देखने का दावा किया है. इन्हीं तथ्यों के आधार पर परिजनों ने बस को हादसे से जोड़ते हुए शिकायत दर्ज करायी है. मालूम हो कि शनिवार देर शाम दुर्घटना की खबर फैलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सपाहीटांड़ के पास सड़क को जाम कर दिया था. लोग पूरी रात घटनास्थल पर डटे रहे और रविवार को भी दिनभर जाम बनाये रखा. ग्रामीणों का आरोप था कि कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य में लगे भारी वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कंपनी और प्रशासन गंभीर नहीं है. मौके पर पहुंचे कसमार थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच और दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि भविष्य में हादसों को रोकने के लिए भारी वाहनों की गति सीमा तय की जायेगी तथा संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
