Bokaro News : सेवानिवृत्त शिक्षक की पत्नी को 10 साल से नहीं मिली पेंशन

Bokaro News : सेवानिवृत्त सरकारी शिक्षक की पत्नी को 10 साल से पेंशन नहीं मिल रही है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 28, 2025 9:47 PM

गोमिया प्रखंड के आईयर गांव निवासी सेवानिवृत्त सरकारी शिक्षक स्व बाबू दास मांझी की पत्नी 90 वर्षीय सूरजमुनि देवी को 10 साल से पेंशन नहीं मिल रही है. मई 1977 को सेवानिवृत्त बाबू दास मांझी की मृत्यु के बाद सूरजमुनि देवी को पेंशन मिलना चालू हुआ था. इसका पीपीओ नंबर एस/44114 है. अंतिम बार 28 दिसंबर 2015 में पेंशन का भुगतान हुआ था. पेंशन बंद होने के बाद सूरजमुनि देवी एसबीआइ गोमिया शाखा का कई बार चक्कर लगा चुकी हैं. निराश होकर अब बैंक आना भी बंद कर दिया है.

बैंक मुख्यालय पर लापरवाही का आरोप

भाकपा जिला सचिव इफ्तेखार महमूद ने बताया कि बैंक ने बिना कोई उचित कारण के सूरजमनि देवी को 10 वर्षों से पेंशन भुगतान रोक दिया है. महिला ने अक्टूबर 2025 को आवेदन बैंक की गोमिया शाखा में दिया. बैंक के शाखा प्रबंधक ने पटना मुख्यालय को स्थिति से अवगत कराया है, किंतु बैंक मुख्यालय दो माह के बाद भी मामले को लंबित रखे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है