Bokaro News : बिजुलिया मार्केट से बाइक लेकर भाग रहे चोर को पकड़ा

Bokaro News : सूचना पर पहुंची पुलिस को आरोपी को सौंपा

By MANOJ KUMAR | June 30, 2025 1:32 AM

Bokaro News : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चास-तलगड़िया मुख्य पथ पर स्थित बिजुलिया मार्केट से शनिवार की शाम को परी होटल के मालिक की बाइक(जेएच09बीई 1488) चुरा कर भाग रहे एक युवक को दुकानदार व ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद थाना को सूचना देकर बाइक व चोर को पुलिस को सौंप दिया. परी होटल के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि वह होटल के सामने बाइक खड़ी कर अंदर आ गये थे. रात 8-9 बजे के बीच टोटो से तीन लोग उतरे और उनके के होटल के सामने आये. कुछ देर के बाद एक युवक उनकी बाइक लेकर भागने लगा. उन्होंने हल्ला किया और अन्य लोगों के साथ युवक का पीछा करने लगे. देख कर युवक बाइक सड़क पर छोड़ कर जंगल की ओर भागने लगा, लेकिन उसे रगेद कर पकड़ लिया गया. इसके बाद थाना में सूचना देकर युवक को पुलिस को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है