Bokaro News : रिटायर्ड कोल कर्मियों को 25 लाख ग्रैच्युटी देने की मांग तेज

Bokaro News : कोल अधिकारियों की तरह कोयला कामगारों को भी 25 लाख ग्रैच्युटी भुगतान की मांग उठ रही है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 6, 2026 11:47 PM

कोल इंडिया के लगभग 14 हजार सेवानिवृत्त कर्मियों को 20 लाख रुपया ग्रेच्युटी भुगतान कराने में अभी तक यूनियन नेता विफल रहे हैं. अब कोल अधिकारियों को 25 लाख ग्रैच्युटी भुगतान के आदेश के बाद कोल सेक्टर के यूनियन नेता कोयला कामगारों को भी 25 लाख ग्रैच्युटी भुगतान की मांग कर रहे हैं.

एचएमएस नेता शिव कुमार यादव ने कहा कोयला कामगारों को भी 25 लाख ग्रेच्युटी भुगतान होना चाहिए. सनद हो कि कोल इंडिया के नए आदेश के अनुसार 25 लाख ग्रेच्युटी का लाभ कामगारों को नहीं मिलेगा. क्योंकि कामगारों के वेजबोर्ड की अवधि पांच वर्ष की होती है. ऐसे में मंहगाई भत्ता कभी भी 50 फीसदी से अधिक नहीं होगा. कहना है कि ग्रेच्यूटी मामले में कोल कर्मी हमेशा छले गये हैं. 20 हजार कोलकर्मियों का 20 लाख ग्रेच्यूटी का भुगतान नहीं हुआ.

कितने अधिकारियों को मिलेगा लाभ

आंकड़ों के मुताबिक एक अप्रैल 2024 को अधिकारियों की कुल संख्या 15,777 थी, जो 1 अप्रैल 2025 को घटकर 15108 हो गई. यानि एक वर्ष में अधिकारियों की संख्या 621 कम हुई. इसी तरह अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2026 तक भी अधिकारियों की संख्या कुछ कम हुई है. मालूम हो कि 25 लाख गेच्यूटी का लाभ अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2026 के बीच रिटायर होने वाले अधिकारियों को ही मिलेगा. क्योंकि 1 जनवरी 2027 से जब अधिकारियों के नये वेतन समझौता की अवधि शुरु होगी तब उनका मंहगाई भत्ता जीरो हो जायेगा. तब 25 लाख ग्रेच्युटी भुगतान नही होगा.

2028 में ग्रैच्युटी भुगतान की सीलिंग 10 से बढ़ा कर 20 लाख रुपये की गयी थी

भारत सरकार द्वारा ग्रेच्युटी संबंधित एक नोटिफिकेशन 2018 में जारी किया गया था. इसमें ग्रेच्युटी भुगतान का सीलिंग 10 लाख रुपये से बढ़ा कर 20 लाख की गयी थी. इसके तहत कोल इंडिया में जनवरी 2017 से लेकर फरवरी 2018 के बीच सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों व कर्मियों को लाभान्वित होना चाहिए था. मगर कोल इंडिया ने जनवरी 2018 में एक आदेश जारी कर बताया कि एक जनवरी 2017 से फरवरी 2018 के बीच में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों को ग्रेच्युटी का एरियर 20 लाख रुपया भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है