Bokaro News : पहली बार बिजली से रोशन हुआ असनापानी
Bokaro News : गोमिया प्रखंड का असनापानी पहली बार बिजली से रोशन हुआ.
गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारी पंचायत का आदिवासी टोला असनापानी पहली बार बिजली से रोशन हुआ. मंगलवार की देर शाम को मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर स्थानीय मुखिया रामवृक्ष मुर्मू व पूर्व प्रमुख गुलाबचंद हांसदा ने यहां लगे 25 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण किया. स्वीच ऑन होते ही बिजली की रोशनी से झुमरा और जिलगा पहाड़ की तराई में बसा यह टोला जगमग हो उठा. ढोल और मांदर की थाप पर झूमते लोगों ने कहा कि सोहराय पर्व की खुशी दोगुनी हो गयी है. मौके पर राम कुमार मुर्मू, भूषण चंद्र महतो, जमुना प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे.
मंत्री ने की थी पहल
विदित हो कि सियारी पंचायत के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में असनापानी सहित कई टोला बिजली से वंचित थे. मंत्री योगेंद्र प्रसाद की पहल से दूसरे टोलों में पूर्व में ही बिजली बहाल हो चुकी थी. मंत्री बनने के तुरंत बाद उन्होंने तेनुघाट टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में बिजली विभाग के साथ पहली बैठक में असनापानी में बिजली पहुंचाने को लेकर सख्त निर्देश दिया था. मंत्री ने मंगलवार को कहा कि गोमिया प्रखंड के सभी गांव व टोले अब बिजली से रोशन हैं. गोमिया की जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. इस वर्ष में कई बड़ी योजनाएं गोमिया विधानसभा क्षेत्र को मिलेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
