Bokaro News : बोकारो थर्मल में ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
Bokaro News : बोकारो थर्मल में ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ.
बोकारो थर्मल सिक्स यूनिट स्थित सीआइएसएफ कैंप में ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू हुआ. उद्घाटन डिप्टी कमांडेंट अरुण प्रसाद इ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. टूर्नामेंट के पहले दिन चार मैच खेले गये. पहला मैच सीआइएसएफ ए और गोविंदपुर एफ पंचायत के बीच खेला गया. सीआइएसएफ ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 95 रन बनाये. सुजीत कुमार ने 24 तथा रंजीत ने 15 रनों का योगदान दिया. गोविंदपुर एफ के मुकेश ने पांच विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी गोविंदपुर एफ पंचायत की टीम ने 7.3 ओवर में ही चार विकेट खोकर 100 रन बना लिये. बिट्टू ने 38 तथा सूरज साव ने 29 रन बनाये.
फाइनल मैच नौ को
दूसरा मैच सीआइएसएफ बी टीम और गोविंदपुर बी पंचायत के बीच खेला गया. सीआइएसएफ बी ने 14 ओवर में छह विकेट पर 195 रन बनाये. नीतेश ने 51 व सुमित ने 38 रनों का योगदान दिया. गोविंदपुर बी की टीम 10.4 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गयी. तीसरा मैच गोविंदपुर सी पंचायत और अरमो पंचायत के बीच खेला गया. गोविंदपुर सी की टीम 9.2 ओवर में 77 रन पर ऑलआउट हो गयी. अरमो ने 6.2 ओवर में ही दो विकेट पर 80 रन बना लिये. चौथे मैच में गोविंदपुर ए पंचायत और गोविंदपुर इ पंचायत का मुकाबला हुआ. ए पंचायत ने 10 ओवर में छह विकेट खोकर 142 रन बनाये. शहबाज ने 42, नसीम 32 तथा शफीक ने 25 रनों का योगदान दिया. इ पंचायत की टीम छह विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच नौ जनवरी को खेला जायेगा. उद्घाटन के मौके पर निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून, कुमार दिवाकर, राजीव करण,रवींद्र कुमार सहित कई जवान व अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
