Bokaro News : गोमिया में तापमान आठ डिग्री पहुंचा

Bokaro News : गोमिया प्रखंड क्षेत्र में तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 7, 2026 12:00 AM

गोमिया प्रखंड क्षेत्र में शीतलहरी से लोग परेशान हैं. तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ठंडी हवाओं के कारण दिन भर कंपकंपी महसूस हुई. कड़ाके की ठंड के कारण सड़कों और बाजारों में सामान्य दिनों की तुलना में कम चहल-पहल दिख रही है. चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों में लोग अलाव ताप रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है.

आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के बीच स्वेटर वितरण

बोकारो थर्मल राजा बाजार दो स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या में सरकार द्वारा मुहैया कराये स्वेटर बच्चों के बीच बांटे गये. इसका वितरण मुखिया कबिता कुमारी और सेविका तबस्सुम आरा ने किया. मौके पर सहायिका जुलेखा खातून व ग्रामीण मौजूद थे. दुग्दा उत्तरी पंचायत के झरनाबस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये स्वेटर 15 बच्चों के बीच बांटे गये. मौके पर वार्ड सदस्य विजय कुमार यादव, सेविका सुहागन देवी, सहायिका मीरा देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है