Bokaro News : नगर निकाय चुनाव इवीएम से कराने की मांग

Bokaro News : भाजपा की ओर से फुसरो नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 6, 2026 10:54 PM

नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर और इवीएम से कराने की मांग को लेकर भाजपा फुसरो नगर मंडल की ओर से सात जनवरी को फुसरो नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह व फुसरो मंडल अध्यक्ष रमेश स्वर्णकार ने पुराना बीडीओ ऑफिस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. धरना में अधिक से अधिक लोगों से जुटने का आग्रह किया गया. कहा कि धरना कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, पूर्व मंत्री अमर बाउरी, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय व बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल होंगे. जगरनाथ राम ने कहा कि वार्डों की सीटों पर किये गये आरक्षण में संशोधन किया जाये. फुसरो नगर परिषद के पिछले कार्यकाल में हुए कार्यों की जांच हो तथा नप में हो रहे भ्रष्टाचार को बंद किया जाये. मौके पर राधा देवी, भरत वर्मा, रामचंद्र महतो, अशोक रवि, रामू तांती आदि मौजूद थे.

क्षेत्र में होने लगी है चुनावी सुगबुगाहट

इधर, नप चुनाव को लेकर वार्डों में सीटों का आरक्षण किये जाने के बाद से सुगबुगाहट तेज हो गयी है. अध्यक्ष और पार्षद का चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारी में जुट गये हैं. सीट आरक्षित किये जाने के कारण कई पूर्व पार्षद मायूस हैं. इनमें से कई दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए रणनीति बना रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है