Bokaro News : रोड सेल की ट्रकों से जाम लगने से लोग परेशान

Bokaro News : हमेशा बनी रहती है दुर्घटना की संभावना

By MANOJ KUMAR | December 26, 2025 1:06 AM

Bokaro News : कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी एवं रेलवे कॉलोनी जाने वाले सीपीपी से लेकर वाशरी सुरक्षा गेट तक मुख्य सड़क के किनारे इन दिनों कथारा कोलियरी रोड सेल के ट्रकों के कारण जाम लगने से कॉलोनी के लोगों सहित ड्टूयी आने-जाने वाले कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हमेशा दुर्घटना होने की भी संभावना बनी हुई है. जानकारी के अनुसार पिछले लगभग दो माह से कथारा कोलियरी आरओ एम रोड सेल चल रहा है. इसके लिए सुबह से ही वाशरी जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे रोड सेल की ट्रकों लंबी कतार लग जाती है, जिससे कथारा कोलियरी, वाशरी ड्यूटी जाने-आने के साथ-साथ रेलवे कॉलोनी, सीपीपी कॉलोनी के लोगों को कथारा बाजार हाट आने जाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को सुबह से लेकर दोपहर एक बजे तक सड़क जाम के कारण कथारा वाशरी सुरक्षा गेट से लेकर चांपी घाट जाने के रास्ते तक कथारा कोलियरी बारूद वैन, शिफ्ट वैन, वाशरी के पेलोडर मशीन फंसे रहे. कॉलोनी के लोगों एवं क्षेत्र के जीएम को इस पर तत्काल हस्तक्षेप करते हुए पहल करवाने का आग्रह किया है, ताकि लोगों को इससे राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है