Bokaro News : आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कसमार थाना का घेराव
Bokaro News : ग्रामीणों ने कहा : जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुनः करेंगे थाना का घेराव
Bokaro News : कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर निवासी प्रकाश घांसी के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों के घांसी समाज के ग्रामीणों ने कसमार थाना का घेराव किया. इसमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल थीं. पीड़ित परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों ने कहा कि घटना के 15 दिनों बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है, जबकि पीड़ित 15 दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है या किसी दबाव में काम कर रही है. ग्रामीण काफी देर तक थाना में बैठे रहे. इस बीच थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिये जाने के बाद सभी वापस लौटे. प्रखंड के खैराचातर, बगदा, बगियारी, मंजूरा आदि गांवों के ग्रामीण थाना पहुंचे थे. ग्रामीणों व परिजनों ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो सभी पुनः थाना में आकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जायेंगे.
क्या है मामला :
पीड़ित प्रकाश घांसी (पिता गोविंद घांसी) के भाई रवि घांसी ने कसमार थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी में बताया है कि 30 अप्रैल की रात को मुहल्ले में हो रहे एक शादी समारोह में उनके पिता गोविंद घांसी एवं संतोष घांसी के बीच बहसबाजी हो गयी. इस दौरान संतोष घांसी के पुत्र प्रकाश घांसी ने उसके पिता के साथ लात-घूंसे से मारपीट की. यह देख जब वे बीच बचाव करने पहुंचे, तभी चिंटू घांसी (पिता राजेंद्र घांसी), अक्षय घांसी (पिता नारायण घांसी), प्रकाश घांसी (पिता संतोष घांसी) एवं अशोक घांसी (पिता नेपाल घांसी) ने हरवे हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उसका भाई प्रकाश घांसी बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसके सिर और गंभीर चोट लगी है. उसे सामुदायिक अस्पताल, कसमार ले जाया गया, जहां से सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया. अभी तक वह अस्पताल में इलाजरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है