Bokaro News : करगली ग्राउंड में काफी हो हंगामे के साथ संपन्न हुआ सांसद खेल महोत्सव

Bokaro News : विजेता टीम को दस हजार व उपविजेता को पांच हजार रुपये पुरस्कार देने पर बनी सहमति

By MANOJ KUMAR | December 26, 2025 12:53 AM

Bokaro News : फुसरो. खेलो इंडिया फिट इंडिया योजना के तहत राष्ट्रव्यापी सांसद खेल महोत्सव का आयोजन गुरुवार को बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली में किया गया. हालांकि इसका समापन देर शाम को काफी हो हांगामें के साथ हुआ. समापन पर विजेता टीम के खिलाड़ियों ने पुरस्कार मनी को लेकर खूब हो-हंगामा किया. इसके बाद आयोजन कमेटी ने गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी से बात करने के बाद विजेता टीम को दस हजार एवं उपविजेता टीम को पांच हजार रुपये सहित पुरस्कार देने की घोषणा के बाद खिलाड़ी शांत हुए. यहां आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कथारा ए विजेता एवं डीएवी तेनुघाट उपविजेता रही. जबकि लड़कियों में गोमिया प्लस टू हाई स्कूल विजेता एवं कथारा की टीम उपविजेता रही. इसी तरह कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बीटीपीएस जूनियर विजेता एवं बीएचएस नावाडीह उपविजेता रहा. बालिका वर्ग में आइटीएफ डुमरी विजेता एवं जय बजरंग क्लब दुगदा उपविजेता रहा. वहीं बॉलीबॉल बालिका वर्ग में साड़म विजेता एवं स्वांग की टीम उपविजेता रही. इससे पूर्व प्रतियोगिता की शुरुआत होने से पहले हिंदुस्तान पुल फुसरो से मैराथन दौड़ हुई, जो करगली ग्राउंड पहुंच कर संपन्न हुई. इसमें विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चों समेत अन्य लोग शामिल हुए. यहां देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में शामिल गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है. हर एक लोकसभा क्षेत्र में खेलो इंडिया फिट इंडिया के तहत हो रहा है. इसका उद्देश्य है कि हमारे देश गांव के खिलाड़ियों को उचित मंच देना. वहीं गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, जिला मंत्री विक्रम पांडेय, विनय सिंह, दिनेश यादव, चंद्र प्रकाश सिंह, रणविजय सिंह, श्रीकांत सिंह, शिवलाल रवि, झामुमो के भोलू खान, दीपक महतो, अनिल गुप्ता, कृष्ण कुमार, रमेश स्वर्णकार, हरी महतो, बैभव चौरसिया, भरत वर्मा, रोहित मित्तल आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय सचिव संतोष महतो, सुरेश महतो, अमर लाल, कमलेश महतो, दीपक महतो, नरेंद्र महतो, बीरू हरि, अशोक चौहान, कृष्णा महतो, मुकेश सिंह, महेश देशमुख, महेंद्र चौधरी, विक्की महतो, गोपी महतो, रीता देवी, नरेश महतो, फुलचंद महतो, महादेव महतो, जितेंद्र यादव आदि की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है