Bokaro News : हाइवा की चपेट में आकर बाइक क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचा युवक

Bokaro News : घटना के बाद लोगों ने करीब ढाई घंटे तक सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया

By MANOJ KUMAR | December 9, 2025 12:46 AM

Bokaro News : पेटरवार. वाराणसी- कोलकाता सिक्सलेन सड़क निर्माण कार्य में लगे हाइवा ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक सवार बुंडू पंचायत के कोनार बेड़ा ग्राम निवासी युवक अजय कुमार महतो बाल- बाल बच गया. जबकि उसका बाइक बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गयी. इस घटना के विरोध में आरारी और कोनार बेड़ा गांव के लोगों ने करीब ढाई घंटे तक सड़क निर्माण कार्य को बंद करवा दिया. यह घटना सोमवार को सुबह 10:30 बजे की है. जानकारी अनुसार कोनार बेड़ा ग्राम निवासी अजय कुमार महतो सोमवार की सुबह 10:30 बजे अपनी बाइक (जे एच 02 के7706) से चरगी पंचायत के आरारी गांव जा रहा था. इसी दौरान चैनल संख्या 62 पर भारत माला प्रोजेक्ट फेज टू के तहत सिक्सलेन सड़क निर्माण कार्य में लगी हाइवा( डब्ल्यू बी 81-3234) स्लैग डस्ट अनलोड करने के लिए जैसे ही ड्राइवर ने बैक किया, वैसे ही बाइक सवार युवक को हाइवा की चपेट में आ गया. इस घटना के बाद सड़क निर्माण स्थल पर मौजूद कर्मी और सड़क निर्माण स्थल पर लगी करीब 15 हाइवा के चालक घटना के बाद फरार हो गये इस घटना के विरोध ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे तक सड़क निर्माण कार्य को बंद करवा दिया. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, सांसद प्रतिनिधि रितेश सिन्हा, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, झामुमो नेता शक्तिधर महतो, महानंद मुर्मू पहुंचे और सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारियों के साथ वार्ता की. वार्ता में एक नयी बाइक देने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर निर्माण कार्य शुरू किया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है