Bokaro News : दुगदा में पार्क व पुस्तकालय की नींव रखी गयी
Bokaro News : कुड़मालि समाज दुगदा शाखा की ओर से दुगदा में बाबू बिनोद बिहारी महतो पार्क और पुस्तकालय का निर्माण कराया जायेगा.
दुगदा, कुड़मालि समाज दुगदा शाखा की ओर से दुगदा में बाबू बिनोद बिहारी महतो पार्क और पुस्तकालय का निर्माण कराया जायेगा. सोमवार को इसकी नींव रखी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत बिनोद बिहारी महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गयी. संगठन के संयोजक सांसद प्रतिनिधि रौशन महतो ने झंडोत्तोलन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष धनंजय महतो व संचालन राजेश महतो ने किया. संयोजक ने कहा कि बिनोद बाबू द्वारा दिये गये नारे पढ़ो और लड़ो को सार्थक करने के लिए उनके नाम पर पुस्तकालय व पार्क का निर्माण किया जा रहा है. उनके बताये मार्ग पर चलने का बीड़ा समाज ने उठाया है. अध्यक्ष ने कहा कि बिनोद बाबू आजीवन झारखंड वासियों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहे. मौके पर ठाकुर प्रसाद महतो, आनंद महतो, ऋषि महतो, हरिप्रसाद महतो, मुलेश्वर महतो, किसुन महतो, नरेश महतो, अनिल महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
