Bokaro News : ‘मोक्ष’ का इंतजार कर रहीं चास श्मशान घाट की अस्थियां

Bokaro News : श्री श्मशान काली मंदिर ट्रस्ट की पहल पर जांच के लिए पहुंची मजिस्ट्रेट जया कुमारी.

By MANOJ KUMAR | December 10, 2025 1:07 AM

Bokaro News : सुनील तिवारी, बोकारो. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो चास श्मशान घाट में ””मोक्ष’ का इंतजार कर रहीं अस्थियों को खरमास के पहले ‘मुक्ति’ मिल जायेगी. ‘श्री श्मशान काली मंदिर ट्रस्ट’ की पहल पर मंगलवार को जांच के लिए मजिस्ट्रेट जया कुमारी चास श्मशान घाट पहुंचीं. ‘श्री श्मशान काली मंदिर ट्रस्ट’ के सदस्य गोपाल मुरारका व अनूप पांडे ने कहा : 14 दिसंबर को अस्थियों को विसर्जित करने का आदेश दिया जाये. इस पर मजिस्ट्रेट जया कुमारी ने कहा : उनकी कोशिश है कि जल्द विसर्जन की प्रक्रिया हो. यहां उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर बोकारो के 20 सितंबर व 14 अक्तूबर के अंक में इससे संबंधित विस्तृत खबर प्रकाशित हुई थी. प्रभात खबर की खबर पर डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने संज्ञान लिया है.

चास श्मशान घाट पर आधा दर्जन से अधिक अस्थियां मुक्ति के इंतजार में हैं. अंतिम संस्कार की रीतियों को पूरा करके दिवंगत लोगों की आत्माओं को मोक्ष दिलाने की कोशिश श्री श्मशान काली मंदिर ट्रस्ट कर रहा है. इसके लिए ट्रस्ट ने डीसी से आदेश मांगा था.

वर्षों से अस्थि घाट में रखवा कर चले गये हैं कई परिजन :

श्री श्मशान काली मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्य गोपाल मुरारका ने कहा : श्री श्मशान काली मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा चास श्मशानघाट को वर्षों से संचालित किया जा रहा है. कई लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार के बाद उनकी अस्थि कलश श्मशान घाट में रखवा कर चले गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है