Bokaro News : ऐश पौंड की दीवार टूटी, क्लेरिफायर तक पहुंची छाई

Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के दो नंबर ऐश पौंड के बीच में बनायी गयी छाई की दीवार बुधवार को टूट गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 31, 2025 11:59 PM

बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के दो नंबर ऐश पौंड के बीच में बनायी गयी छाई की दीवार बुधवार को टूट गयी और काफी मात्रा में छाई बह कर सेटलिंग पौंड और रिकवरी सिस्टम तक पहुंच गयी. रिकवरी सिस्टम में छाई भरने के बाद सिस्टम में लगे पाइप से निर्माणाधीन क्लेरिफायर तक छाई पहुंच गयी. इसकी सूचना वरीय जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव, जीएम ऐश मैनेजमेंट सिस्टम राजेश विश्वास, जीएम एए कुजूर को दी गयी. अधिकारी आनन-फानन में ऐश पौंड पहुंचे और दो नंबर पौंड में गिरने वाली छाई को एक नंबर पौंड में गिराने का निर्देश दिया. एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने कहा कि ऐश पौंड से छाई का उठाव प्रॉपर तरीके से नहीं हो पाने के कारण कठिनाई हो रही है. स्थिति इसी तरह रही तो पावर प्लांट से बिजली उत्पादन बंद करना पड़ सकता है.

नये वर्ष की सबसे बड़ी चुनौती ऐश पौंड को खाली करवाना है : एचओपी

बीटीपीएस के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने बुधवार को प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि नये वर्ष 2026 में सबसे बड़ी चुनौती दोनों ऐश पौंड में को खाली करवाने की है. इसको लेकर हरसंभव प्रयास किया जायेगा. हाइवा एसोसिएशन के कारण ऐश पौंड से छाई उठाव की समस्या बनी हुई है. एसोसिएशन वार्ता के बाद छाई उठाव को लेकर हाइवा उपलब्ध नहीं करा रहा है. छाई का उठाव करने वाली कंपनियां कार्य आवंटन के डेढ़ माह बाद भी जितना हाइवा उपलब्ध कराना चाहिए था, नहीं कराया गया. इस बारे में कंपनियों को मौखिक रूप से बुधवार को कहा गया है. कंपनियों ने दो जनवरी तक पर्याप्त हाइवा उपलब्ध करवाने की बात कही है. ऐसा नहीं किया गया तो कंपनियों को नोटिस देकर ब्लैक लिस्ट किया जायेगा. नये साल में रेलवे रैक से भी छाई बाहर भेजी जायेगी.

एचओपी ने कहा कि आरओबी के कार्य को पूरा कर संभवत: जनवरी के अंतिम या फरवरी के प्रथम सप्ताह में आम जनता व कामगारों के लिए इसे खोला जायेगा. नये वर्ष में कम्युनिटी सेंटर और डीवीसी के निदेशक भवन व गेस्ट हाउस के नवीकरण का कार्य पूरा किया जायेगा. सीएसआर के तहत नर्सिंग व मोटर चालन प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा. साथ ही कॉलोनी के मेन रोड को बनाने का भी काम शुरू किया जायेगा. नये पावर प्लांंट लगाने को लेकर विजिबिलिटी रिपोर्ट आने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है