Bokaro News : त्रिपक्षीय समझौता वार्ता के बाद चक्का जाम आंदोलन लिया वापस, ट्रांसपोर्टिंग शुरू

Bokaro News :प्रभावित पंचायतों को मिला कर चार जनवरी को होगा सेल संचालन कमेटी का होगा गठन

By MANOJ KUMAR | December 25, 2025 12:50 AM

Bokaro News : कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा कोलियरी आरओएम रोड सेल में भागीदारी सुनिश्चित करने व सेल संचालन कमेटी का पुनर्गठन की मांग को लेकर मंगलवार से शुरू स्थानीय ग्रामीण विस्थापितों का अनिश्चित कालीन कांटाघर चक्का जाम आंदोलन बुधवार को त्रिपक्षीय समझौता वार्ता के बाद वापस ले लिया गया. इसके बाद दो दिनों से खड़ी लोड गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ.

थाना के सभागार में हुई वार्ता :

कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश प्रजापति की अध्यक्षता में प्रशासन, हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ, स्थानीय विस्थापित बेरोजगार समिति, डीओ होल्डरों लिफ्टरों की त्रिपक्षीय समझौता वार्ता थाना स्थित सभागार में दोपहर एक से चार बजे तक चली. वार्ता में प्रथम पक्ष एवं द्वितीय पक्ष 30 सदस्यों के बीच सहमति बनी कि आगामी चार जनवरी को आपस में समन्वय स्थापित कर सभी प्रभावित पंचायतों को मिलाकर नयी कमेटी का गठन किया जायेगा, जिसके तहत रोड सेल संचालित किया जायेगा. इसके बाद अनिश्चित कालीन रोड सेल चक्का जाम वापस ले लिया गया.

वार्ता में कौन-कौन थे शामिल :

वार्ता में प्रथम पक्ष के बालेश्वर गोप, मथुरा सिंह यादव, गोविंद यादव, नरेश यादव, प्रमोद कुमार सिंह, मंटू यादव, गोपाल यादव, बबलू यादव, राजेश्वर रविदास, इकबाल अहमद, इम्तियाज अंसारी, जुगनू यादव, राजेश्वर रविदास के अलावा दूसरे पक्ष के राजेंद्र यादव, मोहन यादव, विजय यादव, संतन सिंह, ऐनुल अंसारी, फूलु अंसारी, शकील राज आदि उपस्थित थे. चक्का जाम स्थल में शांति देवी, मिहीलाल मरांडी, भुनेश्वर रजवार, ज्ञानेश्वर यादव, खिरोधर यादव, विजय पटेल, सुखदेव महतो, प्रदीप यादव, रवींद्र यादव, जगदीश घोष, राजेश यादव, मथुरा यादव, लाल यादव, फरीद अंसारी, लखन तुरी, जुगनू यादव, नारायण यादव, धर्मनाथ महतो, शिवनाथ यादव, राजेंद्र रवानी, मनी लाल सिंह, छोटन राम, सुरेश गिरि सहित भारी संख्या में ग्रामीण विस्थापित उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है