Bokaro News : शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

Bokaro News : विद्यालयों में गुरु सम्मान समारोह का आयोजन

By OM PRAKASH RAWANI | July 11, 2025 12:28 AM

Bokaro News : अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जरीडीह बाजार एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर संडे बाजार में गुरु पूर्णिमा पर महर्षि वेदव्यास की जयंती मनायी गयी. इस दौरान विद्यालय के आचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को अतिथियों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वक्ताओं ने महर्षि वेदव्यास की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा को महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. मौके पर जरीडीह बाजार में सचिव समाजसेवी अनिल अग्रवाल, प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय, आचार्य सुभाष चंद झा सहित कई शक्षिक शक्षिकिाएं उपस्थित थे. वहीं संडे बाजार में विद्यालय सचिव रामनिवास तिवारी, अध्यक्ष संजय पांडेय, उपाध्यक्ष चिंता देवी, प्रधानाचार्य लक्ष्मण ठाकुर, आचार्य रवींद्र, रेखा मरांडी, अंजू, अनीता, ज्योति, बिंदु, शिवानी, आकांक्षा, कोमल, रानी, भूमि, प्रमोद, जगत नारायण आदि थे.

व्यक्ति की जान बचाने वाले बच्चे सम्मानित

अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जरीडीह बाजार के विद्यार्थी अनुरंजन, औसधि कुमारी व चांदनी कुमारी सचिव अनिल अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य रमेश उपाध्याय ने उपहार देकर सम्मानित किया. इन बच्चों ने पिछले दिनों अर्धनिर्मित डीआरएंडआरडीए पुल पर एक व्यक्ति की जान बचायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है