Bokaro News : करगली बाजार में सुंदरकांड पाठ का आयोजन, भजनों पर झूमे लोग

Bokaro News : श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेली

By MANOJ KUMAR | April 3, 2025 1:14 AM

Bokaro News : फुसरो नप क्षेत्र के करगली बाजार में मंगलवार की रात हर वर्ष की भांति सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. इसके पूर्व पुजारी संतोष दीक्षित ने यजमान सतीश कुमार सिंह व नीतू सिंह तथा दिनेश अग्रवाल व रूबी अग्रवाल से पूरे विधि- विधान के साथ पूजा-अर्चना करायी. इसके बाद भजनों का दौर प्रारंभ हुआ. पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आये आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के पौत्र मनोज दुबे के नेतृत्व में उनकी टीम ने ‘ राम सियाराम बोलो जय जय श्रीराम…, मंगल भवन अ मंगल हारी…, इतनी कृपा सांवरे बनाये रखना…, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…, तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है…, देखो मैया शेर पर सवार आ गयी…’ आदि भजन प्रस्तुत किया, जिस पर श्रद्धालु झूम उठे. मौके पर श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेली. इसके बाद मनोज दुबे के नेतृत्व में सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ कराया गया, जो देर रात तक चला. आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर अजय सिंह, अर्चना सिंह, जितेंद्र सिंह, सुशील अग्रवाल, ललित अग्रवाल, सीएस प्रसाद, राज रंजन सिंह, शैलेश सिंह, रघुवीर प्रसाद, चंद्रशेखर बरनवाल, चंद्रशेखर बरनवाल, अजय साव, बिनोद गोयल, शंकर गोयल, विद्या अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल, संजय सिंह, शैलेश सिंह, संदीप कुमार सिंह, उषा सिंह, संगीता देवी, सीमा सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है