Bokaro News : अस्पताल, होटल, मॉल, रेस्त्रां, बैंकों में अग्नि सुरक्षा की ऑडिट रिपोर्ट 15 दिनों में सौंपें
Bokaro News : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार बोकारो की बैठक
Bokaro News :
बोकारो.
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, बोकारो की बैठक मंगलवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. उपायुक्त ने जिला अंतर्गत स्थित सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल, नर्सिंग होम, होटल, मॉल, रेस्टोरेंट व सभी बैंक में अग्नि सुरक्षा से संबंधित ऑडिट रिपोर्ट 15 दिनों में समर्पित करने का निर्देश दिया. जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आपदा की स्थिति में उपयोग किये जाने वाले आवश्यक व उपयोगी उपकरण का वितरण किया गया. सायरन, लाइफ जैकेट, लाइफ सेविंग रिंग, मेगा फोन, स्ट्रेचर व फर्स्ट एड बॉक्स दी गई.नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि :
डीसी ने कहा : नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इसलिए ऐसे सभी संस्थान जहां आम नागरिकों की सुरक्षा का संबंध हो, वैसे सभी संस्थाओं में सुरक्षा के हर मानक सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने अग्निशमन पदाधिकारी को सभी होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, नर्सिंग होम आदि में अग्नि सुरक्षा ऑडिट करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. डीसी ने कहा : सुरक्षा ऑडिट में जो कोई संस्थान सफल नहीं पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.डीसी ने नगर क्षेत्र में अवस्थित हाई राइज बिल्डिंग्स व अपार्टमेंट में भी अग्नि सुरक्षा व अन्य सुरक्षात्मक मानकों के ऑडिट का दिया निर्देश. इस बाबत अग्निशमन पदाधिकारी व अपर नगर आयुक्त को संयुक्त निरीक्षण करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा : वैसे हाई राइज बिल्डिंग्स जो निगम के अनुमति के बिना निर्माण किये गये हैं, जो भवन निर्माण के सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करते उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई हो.
डीसी ने कहा : सभी कार्यालय प्रधान कार्यालय बंद होने के साथ ही सभी इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक के स्विच ऑफ कर दें, ताकि आकस्मिक अगलगी की घटना या शार्टसर्किट की घटना नहीं होपंडाल आदि में सूती कपड़ों का करें उपयोग :
डीसी ने कहा : शादी विवाह या अन्य कार्यक्रमों में बनाये जाने वाले पंडाल में सूती कपड़ों का ही उपयोग करें, ताकि अगलगी की घटना पर काबू पाया जा सके. नुकसान कम हो सके.मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, डीएफओ संदीप शिंदे, अपर नगर आयुक्त चास संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीएसपी मुख्यालय अनिमेष गुप्ता, डीइओ जगरनाथ लोहरा, डीएसइ अतुल चौबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, एलडीएम आबिद हुसैन, अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा सहित विभिन्न प्रखंडों के सीओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
