इस दौरान शहरी निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. दलीय आधार पर ईवीएम से चुनाव कराने की अपने पूर्व की मांग पर अडिग भाजपा के नेताओं ने कहा कि सरकार में शामिल दलों की मंशा निष्पक्ष चुनाव कराने की नहीं है. इसलिए वे ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहती है, यह ठीक नहीं है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा कि नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर और शीघ्र हो इसके लिए भाजपा संघर्षरत है वार्ड और मेयर भाजपा कार्यकर्ता बनने से जनता का भला होगा व चास क्षेत्र का समुचित विकास होगा.भाजपा लगातार सरकार पर दवाब बनाती रहेगी कि राज्य में शहरी निकाय का चुनाव दलीय आधार पर होना चाहिए. इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था में अच्छे और दल के नीति सिद्धांत से जुड़े लोग जनप्रतिनिधि बनते हैं तो उसका लाभ भी जनता को ही मिलता है नहीं होने पर भी भाजपा समर्थक उम्मीदवार को जीतने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को वार्ड और मेयर पद के उम्मीदवार को जीतने के लिए अभी से बूथ स्तर पर संपर्क तेज करना है वार्ड और मेयर पद पर भाजपा कार्यकता के निर्वाचित होने से निगम क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष धीरज झा संजय त्यागी, टिंकू तापड़िया, अशोक कुमार पप्पू, आरती राणा ,मुकेश राय,अविनाश सिंह ,अर्चना सिंह,ऋतुरानी सिंह, विक्रम महतो ,ऋषभ राय अभिषेक कुमार ध्रुव,अरविंद राय, विक्की राय, अमर स्वर्णकार, चन्द्र शेखर सिंह, हरीश सिंह,पन्नालाल कांदू , प्रदीप अंबुज,ब्रज दुबे, सुनीता देवी, नरेश प्रसाद, राजेश घोषाल, झंटू दे , संदीप टुन्ना,बबीता देवी, प्रीति गुप्ता, विकास पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
