Bokaro News : बोकारो सहित देश भर के इस्पात संयंत्रों ने प्लांट परफॉर्मेंस पर साझा किया अनुभव

Bokaro News : ऑपरेशनल पैरामीटर्स एंड बॉटम मैनेजमेंट इन बीओएफ पर एलइओ कार्यक्रम

By MANOJ KUMAR | April 28, 2025 4:34 AM

Bokaro News : बोकारो स्टील में ऑपरेशनल पैरामीटर्स एंड बॉटम मैनेजमेंट इन बीओएफ पर आयोजित दो दिवसीय एलइओ कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ. उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के साथ अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, मुख्य महाप्रबंधक-प्रभारी (स्टील) अरविंद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-न्यू एंड एमआरडी) आरके धवन के साथ विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष व वरीय अधिशासी उपस्थित थे.

बीएसएल के साथ सेल की सभी सहयोगी इकाइयां हुईं शामिल :

बोकारो स्टील प्लांट के साथ सेल की सभी सहयोगी इकाइयां दुर्गापुर स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर, राउरकेला स्टील प्लांट व देश भर के इस्पात संयंत्रों जैसे टाटा स्टील, जिंदल स्टील, एनएमडीसी लिमिटेड, आरआइएनएल के प्रतिभागियों ने अपने प्लांट परफॉर्मेंस, बीओएफ संचालन, कन्वर्टर के लांस का संचालन व अनुरक्षण, हुड एंड स्कर्ट के अनुरक्षण जैसे विषय पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा किया.संचालन महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) डीआर टोप्पो व धन्यवाद ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक (ईसीएस) डीके सक्सेना ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है