Bokaro News : आरओएम कोयला स्टॉक में सुलग रही आग
Bokaro News : सीसीएल कथारा कोलियरी के आरओएम कोयला स्टॉक संख्या-6 के अंदर लगी आग से एक ओर राष्ट्रीय संपत्ति की क्षति हो रही है.
सीसीएल कथारा कोलियरी के आरओएम कोयला स्टॉक संख्या-6 के अंदर लगी आग से एक ओर राष्ट्रीय संपत्ति की क्षति हो रही है. दूसरी ओर प्रदूषण का खतरा बढ़ता जा रहा है. स्टॉक में चार लाख टन से अधिक कोयला है. प्रबंधन द्वारा इस स्टॉक से आरओएम रोड सेल द्वारा कोयला उठाव के लिए शुरू में बीस हजार और फिर एक लाख का ऑफर भेजा गया था. ग्राहकों द्वारा बिडिंग के बाद कोयले का उठाव किया जाना था. लेकिन एक-डेढ़ सप्ताह से प्रबंधन द्वारा कांटा घर के निकट एक अलग से लोडिंग प्वाइंट बना कर नया रेजिंग द्वारा रोड सेल ट्रकों को कोयला दिया जा रहा है. इससे कोयले के पुराना लोडिंग प्वाइंट से कोयले का उठाव बंद है. जानकारों का कहना है कि यदि प्रबंधन द्वारा पुराना लोडिंग प्वाइंट से कोयले का उठाव शुरू नहीं किया गया तो आग की लपटें को बढ़ने से रोका नहीं जा सकता.
इस संबंध में खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने कहा कि सेल्स पदाधिकारी को पुराना लोडिंग प्वाइंट से ही सेल ट्रकों को लोडिंग कराने को कहा गया है. यदि सेल्स पदाधिकारी द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो वे स्वयं जिम्मेवार होंगे.11 टन अवैध कोयला और तीन मोटरसाइकिलें जब्त
सीआइएसएफ ने उप कमांडेंट अभिलाष गारा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चला कर सीसीएल ढोरी एरिया से तीन टन और बीएंडके एरिया से आठ टन अवैध कोयला और कोयला चाेरों की तीन मोटरसाइकिलें जब्त की. छापेमारी दल में सहायक कमांडेंट वर्पे सार्थक बाबाजी व केवीए श्रीधर, निरीक्षक पीके सिंह, सब इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा, संदीप कुमार, अजीत कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक वंश कुमार सोनकर, संदीप कुमार, प्रताप शंकर कुमार, मंशा कुमारी, प्रियंका कुमारी, आरक्षक अतुल कुमार, सुदामा प्रसाद, सहित क्यूआरटी के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
